
अभिनेता टाइगर श्रॉफ आज यानी 2 मार्च को अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। पिछली बार उन्हें निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन में देखा गया था। जल्द ही टाइगर ‘बागी 4’ में एक्शन का धमाका करते दिखेंगे।अपने जन्मदिन के मौके पर अभिनेता ने अपने प्रशंसकों के साथ फिल्म से अपनी नई झलक साझा की है, जिसने फिल्म की रिलीज को लेकर दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है।
टाइगर को दर्शकों के प्यार की उम्मीद
टाइगर ने अपना पोस्टर साझा कर लिखा, ‘जिस फ्रैंचाइजी ने मुझे पहचान दी और मुझे खुद को एक एक्शन हीरो के रूप में साबित करने की उत्सुकता को सामने लाने की इजाजत दी …वह अब मेरी पहचान बदल रही है। इस बार वह निश्चित रूप से वैसा नहीं है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि आप लोग उसे उसी तरह स्वीकार करेंगे जैसे आपने 8 साल पहले किया था।’निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने भी पोस्टर सोशल मीडिया पर साझा किया है।
प्रशंसकों को भाया टाइगर का अवतार
फिल्म के तड़कते-भड़कते पोस्टर पर टाइगर के माथे से खून बह रहा है। उनकी आंखों में गुस्सा है और वह मुंह में सिगरेट लिए हुए हैं। टाइगर इस तरह से देख रहे है मानो वह दुश्मन को कच्चा चबा जाएंगे।टाइगर का यह अवतार देख अर्जुन कपूर जैसे कई सितारों ने उन्हें बधाई दी है, वहीं उनके प्रशंसकों ने भी फिल्म को लेकर उत्साह जाहिर किया है। एक यूजर ने लिखा, ब्लॉकबस्टर होगी, वहीं कुछ ने पोस्टर को बवाल बताया।
फिल्म में टाइगर के साथ दिखेंगी हरनाज संधू
पिछले साल दिसंबर में निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने ऐलान किया था कि वह इस फिल्म के जरिए मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू को बॉलीवुड में लाॅन्च करने वाले हैं।मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब भी हरनाज ने 12 दिसंबर को ही जीता था और उनकी पहली फिल्म की घोषणा भी इसी दिन हुई।बता दें कि हरनाज को एक्टिंग का बहुत शौक है। वह 2 पंजाबी फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं।
कब रिलीज होगी ‘बागी 4’?
बागी 4′ के निर्देशन की कमान ए हर्ष ने संभाली है, जिन्होंने ‘भजरंगी’ और ‘वेधा’ जैसी कन्नड़ फिल्मों का निर्देशन किया है।सोनम बाजवा और संजय दत्त भी फिल्म का हिस्सा हैं। संजय इसमें एक खतरनाक विलेन की भूमिका में नजर आएंगे।’बागी 4′ 5 सितंबर, 2025 में सिनेमाघरों का रुख करेगी।बता दें ‘बागी’ 2016 में रिलीज हुई थी, वहीं इसका सीक्वल साल 2018 में और तीसरा भाग 2020 में आया था। तीनों ने ही बढ़िया कमाई की थी।
https://www.instagram.com/reel/DFHv4rcoAbG/?igsh=MWtrM3JxNjJ6N2U5dw==






