


ब्यूरो चीफ़ : भास्कर.एस.महाले
मुंबई। कभी बचपन के साथी सचिन तेंदुलकर और कांबली को भारतीय क्रिकेट का भविष्य कहा गया विनोद कांबली का टैलेंट इतना गजब का था कि उन्हें सचिन से भी बेहतर कहा जाता था । लेकिन समय ने दोनों की राहें अलग कर दी । हाल ही में एक समारोह में दिन – हीन से देख रहे कांबली ने सचिन को पास बैठने का आग्रह किया , उनको खुशी से देखते ही उनका हाथ पकड़ लिया । मगर सचिन ने मुस्कुराते हुए हाथ छुड़ाया और उनके कुछ दूरी पर बैठे लोगों के साथ जाकर बैठ गए ।हो सकता है वजह कुछ और रही हो । मगर ये घटना एक कड़वी सच्चाई बयान करती है __ आज के इस कलयुग के समय में न बाप बड़ा न भैया , भैया सबसे बड़ा रुपैया ये सचिन तेंदुलकर जी ने साबित कर दिया कि दोस्ती सिर्फ और सिर्फ दोस्ती ही होती है । पैसे के आगे दोस्ती की कोई क़ीमत नहीं होती ।क्या आज पैसा इतना जरूरी हो चुका है कि , बचपन की दोस्ती एक पल में खत्म हो गई ? लोग आपको नहीं आपके रुतबे और आपकी दौलत और हैसियत को पूछते है । सचिन तेंदुलकर ने 22 साल मेहनत करके क्रिकेट की दुनिया में ख़ुद को दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेटिंग ब्रांड बनाया नाम बनाया , जब की विनोद कांबली अपनी चकाचौंध भरी लाईफ स्टाइल , दौलत शौहरत , लड़कियों के नशे में चूर थे । अब कोई उनको काम नहीं देता । वो बेहद लाचारी में जीवन व्यापम करते नज़र आ रहे है । ये बड़े ही दुख की बात है , क्रिकेट जगत के भगवान कहलाने वाले महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को अपने दोस्त की परेशानी शायद नहीं दिखाई देती है । माना कि इंसान गलतियों का पुतला है , जीवन में हर इंसान से गलती होती है , लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि , उस इंसान को एक सुधारने का मौका न दिया जाएं . बॉलीवुड एक्टर एंड स्टैंडअप कॉमेडियन B Ashish और आर.एल.जी प्रोडक्शन के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर राजेश लक्ष्मण गावड़े जी ने सभी क्रिकेट्स लवर्स से अपील किया कि विनोद कांबली जी की मदद के लिए सभी को आगे आकर मदद करनी चाहिए और खासकर के सचिन तेंदुलकर जी से अपील कि की अपने बचपन के दोस्त को एक मौका जरूर दे और हो सके तो कोई काम दे और दोस्ती की एक मिसाल कायम करे । इस अपील के बाद सचिन तेंदुलकर समेत कई लोगों ने मदद की । विनोद कांबली ने जनकल्याण टाईम न्यूज़ के माध्यम से अपनी परेशानी को साझा किया और समाज तक अपनी आवाज पहुँचाने में मदद करने के लिए बॉलीवुड एक्टर और स्टैंडअप कॉमेडियन बी . आशीष का आभार व्यक्त किया । कांबली ने आशीष को धन्यवाद देते हुए एक तस्वीर भी साझा की , जिसमें उनकी मुलाक़ात की खुशी और आभार साफ़ नजर आता है । इस कदम से कांबली ने समाज के प्रति अपनी जागरूकता को और बढ़ाया है , और जन जन तक महत्वपूर्ण संदेश पहुँचाने में आशीष का योगदान सराहा है ।
https://www.instagram.com/reel/DFHv4rcoAbG/?igsh=MWtrM3JxNjJ6N2U5dw==







