
नई दिल्ली। भारत और मलयेशिया ने घोषणा की कि समुद्री सुरक्षा और अन्य सुरक्षा खतरों से निपटने के लिए ‘ज्वाइंट फोकस ग्रुप’ का गठन किया जाएगा। इसके तहत दोनों देश रक्षा सहयोग को और गहरा करेंगे, खासकर समुद्रीय सुरक्षा, साइबर सुरक्षा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के क्षेत्र में। रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। कुआलालंपुर में आज मलयेशिया-भारत रक्षा सहयोग समिति (मिडकॉम) की 13वीं बैठक आयोजित की गई, जिसमें रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह और मलयेशिया के रक्षा मंत्रालय के सचिव जनरल लोकमान हाकिम बिन अली ने बैठक की अध्यक्षता की।
https://www.instagram.com/reel/DFHv4rcoAbG/?igsh=MWtrM3JxNjJ6N2U5dw==






