महाराष्ट्र में हो रहा हाउसिंग जिहाद’, संजय निरुपम ने एकनाथ शिंदे से की SIT जांच की मांग

Date:

Share post:

शिवसेना नेता और पूर्व सांसद संजय निरुपम ने महाराष्ट्र में हाउसिंग जिहाद का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि मुस्लिम बिल्डरों द्वारा संचालित सोसायटी में हिंदू फ्लैट नहीं खरीद सकते. अगर किसी हिंदू बिल्डर की सोसायटी में ऐसा होता है तो पूरे देश में हंगामा मच जाता है. उन्होंने इसके लिए SIT जांच की मांग की है.

शिवसेना नेता और पूर्व सांसद संजय निरुपम ने शुक्रवार को महाराष्ट्र में हाउसिंग जिहाद का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि चालाक बिल्डर मुंबई की डेमोग्राफी बदल रहे हैं. मुस्लिम बिल्डर स्लम पुनर्वास प्राधिकरण (SRA) में बड़ा घोटाला कर रहे हैं. सरकारी योजनाओं में बांग्लादेशियों के नाम शामिल किए जा रहे हैं. संजय निरुपम ने हाउसिंग मंत्री एकनाथ शिंदे से इस मामले की एसआईटी जांच की मांग की है.

शिवसेना नेता ने मुस्लिम बिल्डरों पर मुंबई की डेमोग्राफी बदलने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि एसआरए में रजिस्टर्ड 60 बिल्डर जो मुस्लिम समुदाय से आते हैं, वे सिर्फ मुस्लिम बहुल इलाकों में काम कर रहे हैं. मुंबई के मुस्लिम विधायक भी इन बिल्डरों की मदद कर रहे हैं. उन्होंने इन बिल्डरों के सभी दस्तावेजों की जांच की मांग की है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि मुस्लिम बिल्डरों द्वारा संचालित सोसायटियों में हिंदुओं को फ्लैट नहीं मिलते.

हिंदू वहां फ्लैट नहीं खरीद सकते- संजय निरुपम

संजय निरुपम ने कहा कि मुंबई के कुर्ला, गोवंडी, मानखुर्द, जोगेश्वरी, बांद्रा, अंधेरी में यह हाउसिंग जिहाद हो रहा है. मुस्लिम बिल्डर जानबूझकर अपनी सोसायटी में मुसलमानों की आबादी बढ़ा रहे हैं. हिंदू वहां फ्लैट नहीं खरीद सकते. अगर किसी हिंदू बिल्डर की सोसायटी में किसी मुस्लिम को घर नहीं मिलता है तो पूरे देश में हंगामा मच जाता है. उन्होंने कहा कि वह इस मामले को सबके सामने ला रहे हैं. इस मुद्दे का बीएमसी चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है.

मुंबई को मुस्लिम केंद्रित बनाना चाहते हैं?’

उन्होंने यह भी पूछा कि क्या ये लोग पूरी मुंबई को मुस्लिम केंद्रित बनाना चाहते हैं? उन्होंने यह गंभीर आरोप लगाते हुए स्लम पुनर्वास प्राधिकरण (SRA) के प्रमुख को भी पत्र लिखा है. वहीं, इस दौरान संजय निरुपम ने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘उद्धव ठाकरे कह रहे हैं कि मुझे जापान की तरह धक्का लग रहा है. उद्धव जी मक्का पुरुष बन गए हैं, पुश पुरुष नहीं.’

https://www.instagram.com/reel/DFHv4rcoAbG/?igsh=MWtrM3JxNjJ6N2U5dw==

Related articles

हादसे की स्क्रिप्ट और कत्ल का क्लाइमेक्स… दिल्ली में UPSC छात्र की रहस्यमय हत्या की Inside Story

दिल्ली के तिमारपुर हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. हादसे जैसा दिख रहा मामला दरअसल फॉरेंसिक प्लानिंग से...

📰 Jan Kalyan Time News, Mumbai विशेष वृत्त🎭 “गोव्यात लवकरच रंगमंचावर येणार एक सुंदर नाट्यप्रयोग — आता ऑनलाइन तिकीट बुकिंगची सुविधाही सुरू!”📍ठिकाण: गोवा🖊️ रिपोर्ट:...

गोव्याच्या रंगकलेच्या चाहत्यांसाठी आनंदाची बातमी —गोव्यातील नामांकित सभागृहात (Hall) लवकरच एक भव्य आणि मनोरंजक नाट्यप्रयोग सादर केला जाणार...

🌺✨ 🙏 “बाबा कृपा बनाये रखें” 🙏 ✨🌺✍️ लेखक – राजेश भट्ट साहब जी की कलम से📰 जन कल्याण टाइम न्यूज़, मुंबई के माध्यम...

धनंजय राजेश गावड़े ( प्रेस फोटोग्राफर नवसारी गुजरात) 🌟💫 प्रेरणादायक संदेश 💫🌟 जीवन के इस अनिश्चित सफर में जब राहें...