महाराष्ट्र में हो रहा हाउसिंग जिहाद’, संजय निरुपम ने एकनाथ शिंदे से की SIT जांच की मांग

Date:

Share post:

शिवसेना नेता और पूर्व सांसद संजय निरुपम ने महाराष्ट्र में हाउसिंग जिहाद का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि मुस्लिम बिल्डरों द्वारा संचालित सोसायटी में हिंदू फ्लैट नहीं खरीद सकते. अगर किसी हिंदू बिल्डर की सोसायटी में ऐसा होता है तो पूरे देश में हंगामा मच जाता है. उन्होंने इसके लिए SIT जांच की मांग की है.

शिवसेना नेता और पूर्व सांसद संजय निरुपम ने शुक्रवार को महाराष्ट्र में हाउसिंग जिहाद का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि चालाक बिल्डर मुंबई की डेमोग्राफी बदल रहे हैं. मुस्लिम बिल्डर स्लम पुनर्वास प्राधिकरण (SRA) में बड़ा घोटाला कर रहे हैं. सरकारी योजनाओं में बांग्लादेशियों के नाम शामिल किए जा रहे हैं. संजय निरुपम ने हाउसिंग मंत्री एकनाथ शिंदे से इस मामले की एसआईटी जांच की मांग की है.

शिवसेना नेता ने मुस्लिम बिल्डरों पर मुंबई की डेमोग्राफी बदलने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि एसआरए में रजिस्टर्ड 60 बिल्डर जो मुस्लिम समुदाय से आते हैं, वे सिर्फ मुस्लिम बहुल इलाकों में काम कर रहे हैं. मुंबई के मुस्लिम विधायक भी इन बिल्डरों की मदद कर रहे हैं. उन्होंने इन बिल्डरों के सभी दस्तावेजों की जांच की मांग की है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि मुस्लिम बिल्डरों द्वारा संचालित सोसायटियों में हिंदुओं को फ्लैट नहीं मिलते.

हिंदू वहां फ्लैट नहीं खरीद सकते- संजय निरुपम

संजय निरुपम ने कहा कि मुंबई के कुर्ला, गोवंडी, मानखुर्द, जोगेश्वरी, बांद्रा, अंधेरी में यह हाउसिंग जिहाद हो रहा है. मुस्लिम बिल्डर जानबूझकर अपनी सोसायटी में मुसलमानों की आबादी बढ़ा रहे हैं. हिंदू वहां फ्लैट नहीं खरीद सकते. अगर किसी हिंदू बिल्डर की सोसायटी में किसी मुस्लिम को घर नहीं मिलता है तो पूरे देश में हंगामा मच जाता है. उन्होंने कहा कि वह इस मामले को सबके सामने ला रहे हैं. इस मुद्दे का बीएमसी चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है.

मुंबई को मुस्लिम केंद्रित बनाना चाहते हैं?’

उन्होंने यह भी पूछा कि क्या ये लोग पूरी मुंबई को मुस्लिम केंद्रित बनाना चाहते हैं? उन्होंने यह गंभीर आरोप लगाते हुए स्लम पुनर्वास प्राधिकरण (SRA) के प्रमुख को भी पत्र लिखा है. वहीं, इस दौरान संजय निरुपम ने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘उद्धव ठाकरे कह रहे हैं कि मुझे जापान की तरह धक्का लग रहा है. उद्धव जी मक्का पुरुष बन गए हैं, पुश पुरुष नहीं.’

https://www.instagram.com/reel/DFHv4rcoAbG/?igsh=MWtrM3JxNjJ6N2U5dw==

Related articles

🌧️ गोवा में भारी बारिश और तूफ़ानी हवाओं से हाहाकार गोवा में लगातार हो रही भारी बारिश और तेज़ हवाओं ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर...

Krishnakant Eknath payaji (Press photographer Goa) कई सड़कों पर जलभराव और यातायात ठप हो गया। बिजली के खंभे और पेड़...

📰 जनहित में जारी – बिहार के सरकारी और निजी स्कूलों में छेड़खानी के बढ़ते मामले प्रमुख घटनाएँ और विवरण

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) आरा (जरोवरपुर) – सरकारी स्कूल का मामलाएक महिला रसोइया ने...

फेमस फैशन डिजाइनर को पहचानने से चूकीं जीनत अमान, बाद में हुआ पछतावा, मांगी माफी

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस जीनत अमान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर पुराना किस्सा सुनाया है. जिसमें उन्होंने...