


पी.वी.आनंदपद्मनाभन
**मुंबई,
महिला एवं बाल विकास मंत्री *अदिति तटकरे* ने कहा कि सौर ऊर्जा का अधिकतम उपयोग करने और दैनिक जीवन में ईंधन की बचत करने से भविष्य में ऊर्जा सुरक्षा, शाश्वत विकास और पर्यावरण संरक्षण के लक्ष्य प्राप्त किए जा सकते हैं।
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय और राज्य सरकार के सहयोग से हरित ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने और पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी के तहत ‘संरक्षण क्षमता महोत्सव (सक्षम) 2024-25’* का आयोजन 14 फरवरी से 28 फरवरी तक किया जा रहा है। इस महोत्सव का उद्घाटन यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान में मंत्री आदिति तटकरे के हाथों संपन्न हुआ। इस अवसर पर उन्होंने ईंधन बचत के महत्व पर जोर दिया।
कार्यक्रम में शामिल अधिकारी एवं प्रतिनिधि
इस अवसर पर भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के बिजनेस हेड राहुल टंडन, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के मुख्य प्रबंध निदेशक देबाशीष बसक, बीपीसीएल के राज्य प्रमुख राकेश सिन्हा, इंडियन ऑयल के प्रबंध निदेशक अभिजीत गीते, गेल इंडिया लिमिटेड के उप निदेशक *मोहम्मद शफी अवान, व अन्य अधिकारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
इस दौरान रंगमंच समूह के माध्यम से पथनाट्य प्रस्तुत किया गया, जिसमें बच्चों को ईंधन बचत का संदेश दिया गया। साथ ही, ईंधन बचत की सामूहिक शपथ भी दिलाई गई। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस महोत्सव के लिए शुभकामनाएँ दीं।
ईंधन बचत से पर्यावरण संरक्षण संभव
मंत्री आदिति तटकरे ने कहा कि भारत सरकार ने 2025 तक ईंधन में 20% इथेनॉल मिश्रण अनिवार्य करने का लक्ष्य रखा है, जिससे जीवाश्म ईंधन के उपयोग में कमी आएगी। हमें नवीकरणीय ऊर्जा सुरक्षा को बढ़ावा देना और प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि गैस और बिजली का सही तरीके से उपयोग, इमारतों में सौर पैनल लगाना, ट्रैफिक सिग्नल पर वाहनों को बंद करना जैसी छोटी-छोटी आदतों से हम ईंधन की बचत कर सकते हैं और सतत विकास प्राप्त कर सकते हैं।
राज्यव्यापी जागरूकता अभियान
इस अवसर पर राज्य समन्वयक उमेश कुलकर्णी ने बताया कि 14 से 28 फरवरी तक तेल विपणन कंपनियाँ पूरे राज्य में सतत विकास और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए अभियान चलाएँगी।
इस अभियान के तहत विद्यार्थी, युवा, वाहन चालक, क्लीनर, कर्मचारी, किसान, हाउसिंग सोसायटी, ग्राम पंचायतें और स्वयंसेवी संस्थाएँ शामिल होंगी। लोगों को ईंधन बचत के लाभ और ईंधन-कुशल तकनीक अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
अभियान के तहत साइक्लोथॉन, वॉकेथॉन, चित्रकला प्रतियोगिता और ईंधन-कुशल ड्राइविंग स्पर्धाएँ आयोजित की जाएँगी, जिससे ईंधन बचत का संदेश अधिकतम लोगों तक पहुँच सके।
https://www.instagram.com/reel/DFHv4rcoAbG/?igsh=MWtrM3JxNjJ6N2U5dw==








