एसबीआई का जीएम बता ठगी करने वाला समेत दो गिरफ्तार

Date:

Share post:

जमशेदपुर: पुलिस ने एक शातिर ठग के अलावा जेवरात के खरीदार को गिरफ्तार किया है. गिफ्तार ठग खुद को एसबीआई बैंक का जीएम बताकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया करता था. ठगों में धुर्वा टंकी साइड निवासी शातिर ठग कपिल कुमार गुप्ता उर्फ संतोष उर्फ यश उर्फ हर्ष और हरमू निवासी रिसिवर सूरज कुमार शामिल हैं. इन आरोपियों के पास से पुलिस ने सोने के मंगलसूत्र के अलावा एक कार भी बरामद की है.

मामले का खुलासा करते हुए सिटी एसपी राज कुमार मेहता ने बताया कि अरगोड़ा चौक के समीप जेडी ज्वेलर्स प्रतिष्ठान में शातिर ठग पहुंचा और 57 हजार रुपए मूल्य का मंगलसूत्र खरीदा. दुकानदार को फोन पे के माध्यम से राशि ट्रांसफर करने की बात कहकर फर्जी ट्रांजेक्शन किया. इसके बाद कार से आरोपी तेजी से फरार हो गया. जब दुकानदार ने खाते की जांच की तो राशि उनके खाते में ही नहीं आयी थी. हालांकि दुकानदारों ने उसे पकड़ने के लिए पीछा भी किया, मगर शातिर ठग भागने में सफल रहा. इसके बाद संचालक ने अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. थाना प्रभारी बृज कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर को शातिर ठग को धुर्वा से गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर मंगलसूत्र के खरीदार चर्च कांप्लेक्स स्थित सोना-चांदी प्रतिष्ठान के संचालक सूरज को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया. कड़ाई से पूछताछ में दोनों आरोपियों ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार किया.
पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि वह मोबाइल स्कैन के जरिए ऑनलाइन पेमेंट करने के नाम पर ठगी किया करता था. वह अपने मोबाइल में स्कैन अलार्म लगा रखा था, जिससे स्कैन करने पर पैसे जाते भी नहीं थे. लेकिन डिलीवर्ड होने का साइन मोबाइल में दिखने लगता था. पूछताछ में यह बात सामने आयी है कि और भी कई लोगों से इसी तरह से ठगी की गई है.

Related articles

🕯️ ब्रेकिंग न्यूज़ — बॉलीवुड ने खोया हंसी का बादशाह 🕯️वयोवृद्ध अभिनेता असरानी जी का 84 वर्ष की आयु में निधन📍 मुंबई, 20 अक्टूबर...

B Ashish (bollywood press photographer Mumbai.) 🎬 दिग्गज हास्य अभिनेता गोवर्धन असरानी, जिन्हें पूरी दुनिया “असरानी” नाम से जानती...

🌟 दीपों का पर्व — खुशियों और उम्मीदों का संदेश लेकर आया 🌟🎬 विशेष शुभकामना संदेश📢 जन कल्याण टाइम न्यूज़, मुंबई के माध्यम से...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक जन कल्याण टाइम ✨ संदेश प्रसारित किया — बॉलीवुड एक्टर व स्टैंड-अप कॉमेडियन बी....

कश्मीरी पंडितों को राजनीतिक फायदे के लिए किया इस्तेमाल, BJP नेता ने अपनी ही पार्टी पर

सिरवाल ने कहा कि बीजेपी लीडरशिप ने पॉलिटिकल फायदे के लिए पार्लियामेंट में उनकी तकलीफ का 500 से...

🎬✨ 🔥 बॉलीवुड की बड़ी खबर — सनी पा जी को जन्मदिन की शुभकामनाएँ 🔥 ✨🎬जन कल्याण टाइम न्यूज़, मुंबई की ओर से विशेष...

बॉलीवुड के शक्तिशाली अभिनेता, एक्शन के बादशाह और देश के गर्वसनी देओल जी के जन्मदिन पर आज पूरी...