
जाने-माने यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया उर्फ बीयरबाइसेप्स एक बार फिर चर्चा में हैं। वह कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। दरअसल, रणवीर हाल ही में समय रैना के शो ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ में पहुंचे, जहां उन्होंने शो में आए एक प्रतियोगी से उसके माता-पिता के बारे में एक अश्लील सवाल पूछा।इस मामले में रणवीर, समय और ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज हो चुकी है।अब रणवीर ने एक वीडियो साझा कर प्रशंसकों से माफी मांगी है।
https://www.instagram.com/reel/DFHv4rcoAbG/?igsh=MWtrM3JxNjJ6N2U5dw==






