उदित नारायण अपने वायरल वीडियो पर बोले- मैं न तो परेशान हूं; ना ही शर्मिंदा हूं

Date:

Share post:

जाने-माने गायक उदित नारायण विवादों में बने हुए हैं। पिछले दिनों उनका वो वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, जिसमें उदित अपने लाइव शो में अपनी एक महिला प्रशंसक को होंठों पर किस करते नजर आए।इस पर उदित ने खुद को सभ्य बताते हुए कहा कि ये सब फैंस की दीवानगी होती है।उदित को लगातार सोशल मीडिया पर लोग ट्रोल कर रहे हैं।हाल ही में उदित ने इस पर एक बार फिर बात की।

“मेरे प्रशंसकों के साथ मेरा गहरा और पवित्र रिश्ता है”

बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में उदित ने कहा, “आप मुझे बताइए कि क्या मैंने आज तक कुछ ऐसा किया, जिससे मैं, मेरा परिवार या मेरा देश शर्मिंदा महसूस करे तो फिर मैं अपने जीवन के इस पड़ाव पर अब कुछ क्यों करूंगा, जबकि मैंने सब कुछ हासिल कर लिया है। दुनियाभर से लोग मेरे संगीत समारोहों में आते हैं। टिकट महीनों पहले ही बिक जाते हैं। मेरे प्रशंसकों और मेरे बीच एक गहरा, पवित्र और अटूट रिश्ता है।”

मुझे कोई शर्मिंदगी नहीं है- उदित

उदित ने आगे कहा, “आपने उस वीडियो में जो देखा, वो मैं मेरे प्रशंसकों के बीच एक प्यार की अभिव्यक्ति है। इससे ज्यादा कुछ नहीं। वो मुझसे प्यार करते हैं और मैं उनसे और ज्यादा प्यार करता हूं।”जब उदित से पूछा गया कि क्या वह इस वाकया से परेशान या शर्मिंदा हैं तो उन्होंने कहा, “नहीं, बिल्कुल नहीं। अरे मुझे क्यों शर्मिंदा होना चाहिए? क्या आपको मेरी आवाज में कोई पछतावा या दुःख महसूस हो रहा है?”

उदित को नहीं कोई पछतावा

गायक कहते हैं, “मैं हंसकर आपसे बात कर रहा हूं। यह कोई घटिया हरकत नहीं है। सब सार्वजनिक है। कुछ छिप-छिपाकर नहीं हुआ है। मेरा दिल साफ है। मुझे कोई पछतावा नहीं है, क्योंकि मैं जानता हूं मैंने गलत नहीं किया। अगर कुछ लोग मेरे इस स्नेह में भी कुछ गंदा देखना चाहते हैं तो मुझे उनके लिए बुरा लगता है। मैं उन्हें भी धन्यवाद कहना चाहता हूं, क्योंकि अब उन्होंने मुझे पहले से भी ज्यादा मशहूर कर दिया है।”

उदित बोले- मुझ पर माता सरस्वती का आशीर्वाद है

उदित आगे कहते हैं, “मैं कई फिल्मफेयर पुरस्कार, राष्ट्रीय पुरस्कार, पद्मश्री और पद्म भूषण सम्मान पा चुका हूं। लताजी (लता मंगेशकर) मेरी आदर्श हैं। क्या आप जानते हैं कि मेरी पीढ़ी के गायकों में मैं उनका पसंदीदा सह-गायक था और अपनी पीढ़ी के गायकों में से सबसे ज्यादा गीत मैंने ही उनके साथ गाए हैं। जब मुझ पर माता सरस्वती का आशीर्वाद है तो मुझे उन लोगों की भला क्या परवाह, जो दूसरों को सफल होते नहीं देख सकते।”

उदित ने आलोचकों को दी ये चेतावनी

उदित ने बातचीत में बोले, “दाल में जरूर कुछ काला है। महीनों पहले पुराना मेरा ये वीडियो अचानक कैसे सामने आ गया।” उन्होंने अपने आलोचकों को चेताते हुए कहा, “मुझे जितना गिराओगे, मैं उससे ज्यादा ऊपर उठूंगा।” वायरल वीडियो में 69 वर्षीय उदित लाइव शो में ‘टिप टिप बरसा पानी’ गाना गा रहे थे। इसी बीच एक महिला प्रशंसक सेल्फी लेने आई और उदित के गाल पर किस किया। तभी उदित ने पलटकर उसे होठों पर किस कर लिया था।

https://www.instagram.com/reel/DFHv4rcoAbG/?igsh=MWtrM3JxNjJ6N2U5dw==

Related articles

किस मंत्रालय को कितना पैसा आवंटित

मंत्रालय/विभाग बजट (रुपये में)कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय 1.37 लाख करोड़परमाणु ऊर्जा विभाग 3,992 करोड़रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय...

ग्रामीण भारत का चेहरा बदलने वाला, नागरिक केंद्रित निवेश को प्रोत्साहन देने वाला बजट

P V Anandpadmanabhan मुंबई, 1: देश के मध्यम वर्ग के लिए स्वप्न जैसा बजट आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के...

सैफ हमला मामला आरोपी शहजाद और सीसीटीवी में दिखे शख्स के चेहरे का हुआ मिलान

फेस रेकग्निशन टेस्ट की रिपोर्ट आई सामने आरोपी की मदद करने वालों को तलाश रही पुलिस मुंबई। अभिनेता सैफ...