शाहजहांपुर. करीब दस माह पहले गायब हुए पिता को बरामद करने की मांग को लेकर फर्रूखाबाद के किन्नर ने अपने साथियों के साथ लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्वस्त्र होकर हंगामा किया। इससे करीब एक घंटे तक हाईवे पर जाम लगा रहा। पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्होंने लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया। बाद में पुलिस ने जल्द बरामद कराने का भरोसा देकर सभी को शांत कराया।
खुदागंज के मकरंदपुर गांव निवासी बृजलाल घर में अकेले रहते थे। लगभग दस माह पहले गांव से ही गायब हो गए थे। रुद्रपुर में रह रहे उनके बेटे पिंटू जब होली पर घर पहुंचे तो पिता के गायब होने के बारे में जानकारी हुई। उन्होंने पड़ोस के गांव भुड़िया निवासी मुनीश व पलिया दरोवस्त निवासी गौरव कुमार पर पिता को अगवा कर हत्या करने की आशंका जताई थी।
टरकाती रही पुलिस: पुलिस से कई बार न्याय की गुहार लगाई लेकिन पुलिस ने गौरव के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। बृजलाल के दूसरे बेटे किन्नर गुड्डू भी अपने साथियों के साथ कई बार थाने पहुंचे, लेकिन पुलिस टरकाती रही।
