

प्रेसफ़ोटोग्राफ़र:-भास्कर.एस.महाले (महाराष्ट्र/नाशिक)
माला बेचने आयी 16 साल की लड़की मोनालिसा 2025 के प्रयागराज के महाकुंभ मेला में सोशल मीडिया के जरिए अपना हंसता हुवा चेहरा और सादगी से खूबसूरती और कत्थई आंखों से वायरल हुई ,मोनालिसा इंदौर से अपने परिवार के साथ प्रयागराज के महाकुंभ मेला में माला बेचने आयी थी।सोशायल मीडिया इंटरनेट पर वायरल फ़ेमस लड़की मोनालिसा और लड़का (राधे)(राकेश जी इन दोनों को प्रयागराज में आनेवाली 2025 की नए हमशक्ल को ऐश्वर्याराय और सलमान खान समझ रहे है।हमारे हिंदुस्तान की जनता इन डुप्लीकेट हमशक्ल को काफ़ी ज्यादा पसंद भी करते है।लोग कह रहे है कि, सलमान खान और ऐश्वर्यारॉय की सैम टू सैम लुक वाली कॉपी है।इन्हें लोग प्रयागराज के महाकुंभ मेले में बहुत सारा प्यार भी दे रहे है। सोशायल मीडिया पर हुए वायरल फोटों वीडियो देखकर दोनों को कुछ लोग कह रहे है कि,दबंग फ़िल्म के उनको सोनाक्षी सिन्हा और सलमान खान चुलबुल पांडे भी बोल रहे हैं।अब हिंदुस्तान की जनता इन दोनों के वीडियो और फोटो को भी बहुत पसंद कर रहे है।अब हर एक सोशल मीडिया न्यूज़ चैनल पर वायरल और फेमस हो गए हैं। दोनों सोशल मीडिया पर बहुत ही चर्चा में है,ये हमारे हिंदुस्तान के कलाकार 2025 के महाकुंभ मेले में सलमान और अश्वरिया रॉय के हमशक्ल वाले चेहरों को बहुत सारा प्यार देने के लिए अपने तह दिलसे हिन्दुस्तान के सभी जनता को दिल से धन्यावद दिया।
https://www.instagram.com/reel/DFHv4rcoAbG/?igsh=MWtrM3JxNjJ6N2U5dw==





