
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने के बाद आरोपी बांद्रा से दादर स्थित कबूतर खाना इलाके में आया था जहां पर उसने एक मोबाइल शॉप से हेडफोन खरीदी किया था.पुलिस के मुताबिक आरोपी ने घटना के बाद सुबह 9 बजे हेडफोन खरीदा था बीती रात 9 बजे क्राइम ब्रांच के 15-20 पुलिस अधिकारी आये थे और यहां दुकानों से cctv फुटेज कलेक्ट किया।
करीना कपूर का बयान बांद्रा पुलिस ने दर्ज किया।करीना ने अपने बयान ने बताया कि जब हमला हु,तो बच्चों और महिलाओं को 12वीं मंजिल पर भेज दिया था,सैफ ने महिलाओं और बच्चों को बचाने की कोशिश की। सैफ बीच में आए तो हमलावर जहांगीर तक नहीं पहुंच पाया.*करीना ने पुलिस को बताया हमला वर ने घर से कोई चीज नहीं चुराई,वो बेहद आक्रामक था*उसने कई बार सैफ पर हमला किय,मैं हमले के बाद घबरा गई थी इसलिए करिश्मा मुझे अपने घर ले गई थी।
https://www.instagram.com/reel/DEyqaILIev5/?igsh=MWVidW9wdzFvejRjcg==





