मुंबई। स्टैंड अप कॉमेडी की शुरुआत देश में किस कलाकार से मानी जाए, ये तो तय नहीं लेकिन 80 के दशक में जिन कलाकारों के कॉमेडी शोज के कैसेट आने शुरू हुए उनमें जॉनी लीवर का नाम सबसे ज्यादा लोकप्रिय रहा। फिर राजू श्रीवास्तव आए। और, उनके बाद टेलीविजन के रियलिटी शोज से निकले कलाकारों ने तो धूम ही मचा दी। कपिल शर्मा ने इस हुनर को आगे बढ़ाया और अब तो जाकिर खान, अभिषेक उपमन्यु, बिस्वा, कुशा कपिला जैसे कलाकारों ने तनाव भरे माहौल को हल्का करने में बड़ा योगदान दिया है। बीच बीच में मुनव्वर फारूकी और कुणाल कामरा जैसे लोग भी अपने शोज के कॉन्टेंट से ज्यादा अपने शोज कैंसिल होने को लेकर सुर्खियां बनाते रहते हैं। वीर दास इंडिया के स्टैंडअप कॉमेडियन हैं तो भारत के स्टैंड अप कॉमेडियन में तेजी से उभरता नाम बना है स्टैंड अप कॉमेडियन और एक्टर बी आशीष का।
स्टैंड अप कॉमेडियन और एक्टर बी आशीष आज विरार में अपना लाइव शो करने वाले हैं। उनकी खासियत ये रहती है कि वह खुद पर तो हंसते ही अपने आसपास रह चुके लोगों की भी गजब ‘बेइज्जती’ करते चलते हैं। उनका हास्य अंग्रेजी के हिसाब से ब्लैक कॉमेडी के करीब रहता है, हिंदी में समझें तो ये कुछ कुछ ‘हम काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं’ के आसपास की चीज है। वैसे अपने इस सोलो शो में बी आशीष ने अपना भी रंग रोगन खूब कराया है। बड़ी बात नहीं कि गोरेपन की क्रीम बेचने वाले जल्द ही उनके पहले के और अब के फोटो लगाकर कोई विज्ञापन इस तरह का बना दें कि ‘मेरी त्वचा से मेरे शहर का पता ही नहीं चलता।’ तो आइये और हंस हंस के हो जाइये लोटपोट।