असलाली में तीक्ष्ण हथियार से वार कर ऑटो रिक्शा चालक की हत्या

Date:

Share post:

अहमदाबाद जिले के असलाली थाना इलाके में तीक्ष्ण हथियार से वार कर एक ऑटो चालक की हत्या करने का मामला सामने आया है। चालक का शव महीजडा से मुक्तिपुरा गांव जाने वाले रोड पर मिला। मृतक की पहचान जुहापुरा अंबर टावर रोड पर स्थित सन फ्लावर टावर में रहने वाले साकिब खान (29) के रूप में की गई है।

पुलिस के तहत यह घटना रविवार सुबह 8 से सुबह 11.30 बजे के दौरान हुई। साकिब खान के बड़े भाई वटवा निवासी शाहरुखखान पठान ने इस संबंध में असलाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें उन्होंने बताया कि उन्हें रविवार सुबह पीपलज गांव गणेशनगर निवासी रेखाबेन चुनारा नाम की एक महिला का साकिब खान के फोन से ही फोन आया। महिला ने कहा कि तुम्हारे भाई का महीजडा से मुक्तिपुरा गांव जाने वाले रोड पर खून हो गया है। उसका शव और ऑटो रिक्शा रोड पर पड़ी है। इसके आधार पर जब वे मौके पर पहुंचे तो वहां पर साकिबखान का शव रोड पर पड़ा था। ऑटो भी पास में था। उसमें भी खून के निशान थे।

गले पर चोट के निशान

उन्होंने देखा कि साकिब के गले पर चोट के निशान थे। किसी ने तीक्ष्ण हथियार से वार कर उसका गला काट दिया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

ऑटो किराए पर चलाने को निकला, कुछ देर में हत्या

शाहरुख खान ने बताया कि उन्हें रेेखा बेन ने बताया कि साकिब खान हर दिन उनकी सीएनजी ऑटो रिक्शा को किराए पर लेकर चलाने के लिए जाता है। इसके तहत रविवार सुबह आठ बजे के करीब वह रिक्शा लेने आया था। उसके साथ धर्मेन्द्र उर्फ कुद्दु नाम का एक व्यक्ति भी था। कुछ देर बाद जब ऑटो के बारे में पूछताछ करने को साकिब को फोन किया तो किसी अज्ञात व्यक्ति ने उठाया और उसने कहा कि इस व्यक्ति की हत्या हो गई है।

https://youtu.be/0OoG4T7Ho2U?si=uIHwLYBsN84UElT1

Related articles

🌧️ गोवा में भारी बारिश और तूफ़ानी हवाओं से हाहाकार गोवा में लगातार हो रही भारी बारिश और तेज़ हवाओं ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर...

Krishnakant Eknath payaji (Press photographer Goa) कई सड़कों पर जलभराव और यातायात ठप हो गया। बिजली के खंभे और पेड़...

📰 जनहित में जारी – बिहार के सरकारी और निजी स्कूलों में छेड़खानी के बढ़ते मामले प्रमुख घटनाएँ और विवरण

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) आरा (जरोवरपुर) – सरकारी स्कूल का मामलाएक महिला रसोइया ने...

फेमस फैशन डिजाइनर को पहचानने से चूकीं जीनत अमान, बाद में हुआ पछतावा, मांगी माफी

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस जीनत अमान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर पुराना किस्सा सुनाया है. जिसमें उन्होंने...