घर बैठे पार्ट टाइम जॉब कर हर दिन कमाने के चक्कर में 38 लाख गंवाए

Date:

Share post:

घर बैठे पार्ट टाइम जॉब कर हर दिन दो हजार से लेकर 4600 रुपए कमाने के चक्कर में एक ट्रांसपोर्ट के कैशियर को साइबर ठगों ने 38 लाख रुपए की चपत लगा दी। इस संबंध में पीडि़त शाहपुर निवासी कागदी हुसैन (41) ने अहमदाबाद साइबर क्राइम थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। वे कांकरिया रेलवे यार्ड के पास स्थित एक ट्रांसपोर्ट में कैशियर के रूप में दो दशक से काम कर रहे हैं।

एफआईआर के तहत कागदी को उनके टेलीग्राम नंबर पर 9 अगस्त को मुतुशी मन एसई1 नाम के आईडी धारक के जरिए एक मैसेज आया, जिसमें लिखा था कि घर बैठे पार्ट टाइम जॉब कर हर दिन 2300 से 4600 रुपए कमाओ। 13 अगस्त को यह मैसेज उन्होंने पढ़ा और वे इसके लिए तैयार हो गए। जिस पर मुतुशी आईडी धारक ने कहा कि एक टेलीग्राम नंबर धारक आपसे संपर्क करेगा। जिससे कुछ समय बाद एक अज्ञात नंबर से टेलीग्राम पर उनका संपर्क किया गया, जिसमें कहा गया कि तुम्हे घर बैठे ही रिव्यू का टास्क दिया जाएगा,जिसे पूरा करना होगा। टास्क पूरा करने पर रुपए मिलेंगे।

सभी कामकाज ऑनलाइन किया जाएगा। इसके लिए तुम्हें पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा। बातों में आए कागदी को साइबर ठगों ने उन्हें के मोबाइल नंबर का एक आईडी और पासवर्ड भेजा। जिसके बाद एक लिंक भेजी जिसमें लॉग इन करने पर उन्हें टास्क दिए जाते थे। जिसे वह पूरा करते थे। बैंक अकाउंट की जानकारी मांगने पर आईसीआई बैंक खाते को उन्होंने जोड़ा। जिस पर और टास्क पूरा करने पर मिलने वाली राशि उन्हें ऑनलाइन दिखाई देती थी। उसमें से करीब 16 हजार रुपए इस बैंक खाते में जमा भी हुए थे।

प्रीमियम टास्क के लिए भराए पैसेसाइबर ठगों ने कागदी से कहा कि अब उन्हें प्रीमियम टास्क दिए जाएंगे। इसके लिए उन्हें पैसे भरने होंगे। जिसके आधार पर उन्हें अलग-अलग बैंक अकाउंट भेजे जाते जिसमें ये रुपए जमा कराते थे। 27 अगस्त से चार सितंबर के दौरान उन्होंने 38 लाख रुपए जमा कराए। यह राशि उन्हें ऑनलाइन उनके खाते में दिखाई तो देती थी,लेकिन जब इसे निकालने की कोशिश की तो वह निकली नहीं। जिससे उन्हें ठगे जाने का अहसास हुआ।

Related articles

🎬 RLG PRODUCTION प्रस्तुत करता है🗣️ “मेरा यकीन अब बिखर चुका है, लेकिन मैं अब भी खड़ा हूं…”📝 Motivational Speech by: Rajesh Laxman Gavade

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🌟 प्रेरक विचार – दर्शकों के लिए एक गहराई भरा...

🎬 RLG PRODUCTION प्रस्तुत करता है🗣️ एक आंखें खोल देने वाला प्रेरणादायक संदेश📝 Motivational Speech by: Rajesh Laxman Gavade📜 शीर्षक: “10 हज़ार की गारंटी...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🌟 प्यारे दर्शकों के लिए एक विचार बदलने वाला संदेश: "बिज़नेस...

ये प्रश्न देश की आम जनता के दिल से जुड़ा है — “जब हम इनकम टैक्स (Income Tax) पहले ही सरकार को दे चुके...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🇮🇳 हम टैक्स क्यों देते हैं? और इतने सारे टैक्स...

🎬 RLG PRODUCTION प्रस्तुत करता है🗣️ प्रेरणा से भरपूर जीवन बदलने वाला संदेश📝 Motivational Speech by: Rajesh Laxman Gavade📜 शीर्षक: “बातों से ये ज़ख़्म-ए-जिगर...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🌟 दर्शकों के लिए एक खास जीवन संदेश💔 "बातों से...