सरोद वादक आशीष खान का 84 साल की उम्र में निधन

Date:

Share post:

सरोद वादक आशीष खान का 84 साल की उम्र में निधन हो गया है. महान सरोद वादक ने अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आखिरी सांस ली. आशीष खान उन कलाकारों में से एक हैं जिन्होंने भारतीय शास्त्रीय संगीत को दुनिया में एक पहचान दिलाई. उन्होंने जॉर्ज हैरिसन, एरिक क्लैप्टन और रिंगो स्टार जैसे इंटरनेशनल संगीतकारों के साथ काम किया था.

आशीष खान का जन्म 1939 में एक संगीत परिवार में हुआ था. उनके दादा उस्त अलाउद्दीन खान और पिता उस्त अली अकबर खान भी एक बेहतरीन सरोद वादक थे. उन्होंने ही आशीष खान को ट्रेन किया था. आशीष खान ने छोटी उम्र से ही भारतीय शास्त्रीय संगीत की ट्रेनिंग शुरू कर दी थी.

आशीष खान के पॉपुलर नमूनों में ‘गांधी’ और ‘ए पैसेज टू इंडिया’ जैसी फिल्मों के स्कोर शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने उस्ताद जाकिर हुसैन के साथ एक इंडो-जैज बैंड ‘शांति’ की भी नींव रखी थी. साल 2006 में उन्हें ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट भी किया गया था. साल 2004 में आशीष खान को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से नवाजा गया था. आशीष अपने हुनर को दुनिया भर में फैलाना चाहते थे. इसीलिए उन्होंने अमेरिका और कनाडा की कई यूनिवर्सिटीज में स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग दी.

Related articles

स्कूल जा रहीं शिक्षिका की गोली मारकर हत्या, घटनास्थल पर ही मौत; यूपी की रहने वाली थीं

शिक्षिका शिवानी कुमारी की बुधवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। फारबिसगंज से स्कूल जाते वक्त डुमरिया...

CM हेमंत सोरेन बदल देंगे पाला, NDA के साथ जाने की अटकलें तेज।

बिहार में के बाद महागठबंधन को झारखंड में भी झटका लगने वाला है। अब बिहार के पड़ोसी राज्य...

‘तेरे इश्क में’ ने 5 दिन में अजय देवगन की लव स्टोरी को छोड़ा पीछे, मंगलवार हुई सोमवार से ज्यादा कमाई

धनुष और कृति सेनन स्टारर 'तेरे इश्क में' थिएटर्स में लगातार भीड़ जुटा रही है. वीकेंड में शानदार...

: जे जीतता है वही इतिहास लिखता है✨ Motivational Speech by — श्री राजेश भट्ट साहब (Bollywood Writer & Director, Mumbai) ✨📰 Jan Kalyan...

🌅 प्रिय दर्शकों, आप सभी को मेरा स्नेह और नमस्कार 🌅 ज़िंदगी… एक ऐसा सफ़र है जहाँ हर दिन...