खेतों मे लगे बिजली का खम्बा दें रहा किसानों के परिवार को मौत कि चुनौतीयाँ

Date:

Share post:

प्रेस फ़ोटोग्राफर :-भास्कर,एस,महाले

नाशिक। सुरगाना तालुका क्षेत्र मे ग्रामपंचायत हट्टी के वार्ड नम्बर 3 श्रीभुवन गाँव में विभागीय
लापरवाही के चलते कभी-भी बड़ा हादसा हो सकता है। खेतों मे बिजली खम्बा तार के सहारे तैर रहा हैं।
दरअसल यहां कहीं पोल है,हैतो कहीं बांस कि लकड़ी के सहारे विद्युत के नंगेतार को लटका दिया गया
है।

तों कहीं गाँव मेस्कूल कि छत पर नंगी तार आ पड़ी हैं। शिकायत करनेके बावजूद सुरगाना के बिजली
विभाग ने मेन्टनेंस मे रहें बिजली तार एवं पोल पर ध्यान नहीं दिया। किसान भाई सतीश जी का कहना
हैं कि हमारे परिवार के सभी सदस्य हमेशा भय के साये में रहने को मजबूर है कि तार के साथ बिजली
का खम्बा कहीं खेतों मे गिर न जाए, किसान फसलों की ढुलाई के साथ ही बड़ी संख्या में अपने खेतों मे
पशु भी चराने ले जाते हैं। ऐसे में बांस के सहारे नीचे की ओर सरकी बिजली की नंगी तार दुर्घटना को
आमंत्रण दे रहा है।इस है सबंध मे बार-बार विभागीय अधिकारी कों मेन्टनेंस कराने कि सूचना दी थीं
लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा। मुहल्लेवासी कहते हैं कि शायद बिजली विभाग कों हादसे का इंतजार तो
नहीं है।

Related articles

कुलगांव-बदलापूर नगरपरिषद को इंडियन बैंक से CSR निधि के तहत 2 पीओएस मशीन प्राप्त

बदलापूर। कुलगांव-बदलापूर नगरपरिषद को इंडियन बैंक, बदलापूर शाखा की ओर से कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) निधि के अंतर्गत...

🌟🙏 साईं राम! एक चेतावनी नहीं – ये जीवन का मंत्र है! 🙏🌟(प्रेरणास्पद संदेश – Rajesh Bhatt Saab, Mumbai की ओर से)प्रस्तुति – Jan...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🎤 "तू करता वो है जो तू चाहता है…पर होता...

🎬🌟 7 Heaven Entertainment प्रस्तुत करता है:

B Ashish ( jan Kalyan time News mumbai) Bollywood press photographer "Aaj Ke Sholay" 🎞️ एक फिल्म जो इतिहास फिर से...