पी वी आनंदपद्यानाभन
कल्याण। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची अब तक जारी नहीं हुई है. वहीं, कल्याण पश्चिम शिव सेना शिंदे गुट के शहर प्रमुख रवि पाटिल ने विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है. हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा है कि उनके चुनाव लड़ने का फैसला हाईकमान लेगा, उन्होंने कहा कि इलेक्शन कमिटी हर पहलू को ध्यान में रखकर प्रत्याशियों की लिस्ट बना रही है. रवि पाटिल को कल्याण पश्चिम के विधायक पद के दावेदार के रूप में देखा जा रहा है। पत्रकारों से बात चीत के दौरान उन्होंने पानी, गणेशोत्सव आदि कई विषयों पर चर्चा की।