इंफ्लुएंसर ईशा कालरा के पति का 29 साल की उम्र में निधन, पोस्ट शेयर कर हुईं भावुक

Date:

Share post:

मुंबई: प्रसिद्ध फैशन इंफ्लुएंसर ईशा कालरा के पति अंकित कालरा को लेकर एक दुखत खबर सामने आ रही हैं। ईशा के पति अंकित कालरा का निधन हो गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ईशा ने की दुखत घटना की जानकारी दी। बता दें कि अंकित कालरा 29 साल के थे। अंकित के निधन की खबर से उनके फैंस दुखी हो गई है।

ईशा कालरा ने इंस्टाग्राम पर अंकित की तस्वीर पोस्ट की और एक भावुक पोस्ट शेयर किया। ईशा ने लिखा कि मुझे एक दिन पीछे ले चलो। मैं चीजों को अलग तरीके से करने का वादा करती हूं। वापस आ जाओ बेबी। मुझे तुम्हारी बहुत याद आ रही है। ईशा ने 20 अगस्त को अपने पति के निधन की जानकारी दी थी। उन्होंने अंकित की मौत का कारण अभी तक नहीं बताया है।

ईशा कालरा ने कब की शादी
ईशा कालरा और अंकित कालरा ने फरवरी 2023 में शादी की थी। वह सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।अंकित की मौत की खबर पाकर फैंस ने ईशा के पोस्ट पर कई कमेंट्स की है। ईशा कालरा फैशन इंफ्लुएंसर है। वह सोशल मीडिया पर काफी मशहूर है। इंस्टाग्राम अकाउंट पर ईशा के 7,28,000 से अधिक फॉलोअर्स है। वह अपने पति अंकित कालरा के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियो शेयर करती थी।

इंटीरियर डिजाइनर थे अंकित कालरा
ईशा के पति अंकित कालरा एक इंटीरियर डिजाइनर और बिल्डर थे। वह ईशा के साथ रील्स भी बनाते रहते थे। अंकित कालरा ने 18 अगस्त को इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने काले रंग का शर्ट और गॉगल्स पहन रखा था। अंकित कालरा के पोस्ट पर फैंस कमेंट कर रहे हैं। हर कोई इस खबर से दुखी हो गए हैं।

फैंस का रिएक्शन
ईशा कालरा के पोस्ट पर फैंस का रिएक्शन सामने आया हैं। एक यूजर ने लिखा कि आपके नुकसान के लिए खेद है। मैंने उन्हें 19 तारीख को अस्पताल में देखा था और मैं उन्हें वहां देखकर हैरान रह गया था। दूसरे यूजर ने लिखा कि मैंने आपके वीडियो कई बार देखे हैं। यह देखना बहुत मुश्किल है। जीवन बहुत अप्रत्याशित है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि कृपया मजबूत रहो इंशा। प्लीज बेबी। हम सब तुम्हारे साथ हैं। शांति से आराम करो।

Related articles

स्कूल जा रहीं शिक्षिका की गोली मारकर हत्या, घटनास्थल पर ही मौत; यूपी की रहने वाली थीं

शिक्षिका शिवानी कुमारी की बुधवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। फारबिसगंज से स्कूल जाते वक्त डुमरिया...

CM हेमंत सोरेन बदल देंगे पाला, NDA के साथ जाने की अटकलें तेज।

बिहार में के बाद महागठबंधन को झारखंड में भी झटका लगने वाला है। अब बिहार के पड़ोसी राज्य...

‘तेरे इश्क में’ ने 5 दिन में अजय देवगन की लव स्टोरी को छोड़ा पीछे, मंगलवार हुई सोमवार से ज्यादा कमाई

धनुष और कृति सेनन स्टारर 'तेरे इश्क में' थिएटर्स में लगातार भीड़ जुटा रही है. वीकेंड में शानदार...

: जे जीतता है वही इतिहास लिखता है✨ Motivational Speech by — श्री राजेश भट्ट साहब (Bollywood Writer & Director, Mumbai) ✨📰 Jan Kalyan...

🌅 प्रिय दर्शकों, आप सभी को मेरा स्नेह और नमस्कार 🌅 ज़िंदगी… एक ऐसा सफ़र है जहाँ हर दिन...