मुंबई: 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुए दुष्कर्म और हत्या की घटना पर देश में गुस्से का माहौल है और हर कोई पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने की मांग कर रहा है। इस कड़ी में एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती ने भी खुलकर अपनी आवाज उठाई, लेकिन अब उन्हें ऐसा करने के लिए धमकी दी जा रही है। मिमी चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था जिसके जवाब में अब उन्हें अश्लील मैसेज भेजे जा रहे हैं और उनके साथ दुष्कर्म किए जाने की धमकी दी गई है।
मिमी चक्रवर्ती ने खुद बताया है कि कोलकाता डॉक्टर मामले में विरोध प्रदर्शन के पोस्ट करने के बाद उन्हें दुष्कर्म की धमकियां मिल रही है। साथ ही सोशल मीडिया पर उनके लिए अश्लील मैसेज भेजे जा रहे हैं। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में इस घटना को लेकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हुआ और इसमें बंगाली फिल्म जगत के कई लोगों ने ऐसा लिया था उन्हीं में से मिमी चक्रवर्ती भी एक थी, जिन्हें अब धमकी मिली है।
पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुई इस घटना को लेकर देशभर में गुस्से का माहौल है। इस घटना पर मिमी चक्रवर्ती ने यह भी कहा कि हम महिलाओं के लिए न्याय मांग रहे हैं न ? यह कुछ उदाहरण है, जहां भीड़ में नकाब पहने जहरीले पुरुष की तरफ से दुष्कर्म की धमकियां को सामान्य बनाया जा रहा है। जो यह कहते हैं कि वह महिलाओं के साथ खड़े हैं। कौन सी परवरिश और शिक्षा इसकी इजाजत देती है। मिमी चक्रवर्ती ने यह सवाल पूछा है और इसके साथ उन्होंने कुछ स्क्रीनशॉट भी साझा किए हैं। जिसमें कोलकाता पुलिस और संबंधित डिपार्टमेंट को टैग किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जिस महिला चिकित्सक के साथ बर्बरता की गई। उसे मौत के पहले तड़पाय गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर 16 बाहरी चोट के निशान थे। वहीं करीब 9 आंतरिक चोट के निशान थे। इतना ही नहीं मृतक डॉक्टर के होंठ, नाक, गर्दन, बांह और घुटने पर खरोच के निशान थे, जिससे यह पता चलता है कि उत्पीड़न के वक्त वह खुद का बचाव करने का प्रयास कर रही थी। लेकिन वहशी दरिंदे ने उस पर दया नहीं की, बल्कि उसकी हत्या भी कर दी। मिमी चक्रवर्ती ने मिल रही धमकियों की जानकारी पुलिस को दी है अब ऐसे में देखना यह होगा कि पुलिस प्रशासन और पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से इस पर क्या एक्शन लिया जाता है।






