नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति द्वारा कल यानी की 21 अगस्त को भारत बंद का ऐलान किया गया है। जिसका समर्थन एससी-एसटी समूह के लोग भी कर रहे हैं। इनके ऐलान को देखते हुए सरकार भी पूरी तैयारी में है। सभी जिलों में पुलिस की तैनाती कर दी गई है। खास कर राजस्थान के जिलों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले में राज्यों को एससी और एसटी समूहों के अंदर उप-श्रेणियां बनाने की अनुमति दे दी गई। कोर्ट की तरफ से कहा गया कि ऐसा करने से उन्हें नौकरी जल्दी मिलेगी जिन्हें वास्तव में इसकी आवश्यकता होगी। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से नया विवाद छिड़ गया है। संस्थानों द्वारा इसे पलटने की मांग की जा रही है।
पुलिस की तैयारी
प्रशासन की ओर से लोगों का गुस्सा देखते हुए हिंसा की कोशिश की संभावना जताई गई है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसकी तैयारी की गई है। इस कॉन्फ्रेंस में संभागीय आयुक्त, जिला मजिस्ट्रेट और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया था। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इस दिन प्रशासन की ओर से जनता को भी बिना काम बाहर ना निकलने की बात कही गई है। हालांकि इस दिन अस्पताल और अन्य जरुरी सेवाएं जारी रहेगी।
क्या-क्या रहेंगे बंद
बता दें कि सोशल मीडिया पर हैस्टैग भारत बंद ट्रेड कर रहा है। लोगों ने इस अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया है। सोशल मीडिया पर तेजी से पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं। हालांकि स्कूल और ऑफिस को भी खुला रखा गया है। लेकिन इलाके की पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। भारत बंद अभियान की वजह से लोगों को आवाजाही में परेशानी हो सकती है। सड़कों पर गाड़ियों को रोका जा सकता है। जिसके लिए अपनी तैयारी पहले से ही कर लें।






