मनीषा कोइराला शादीशुदा एक्टर नाना पाटेकर के प्यार में थी पागल, ब्रेकअप के बाद टूट गई थीं एक्ट्रेस

Date:

Share post:

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला का जन्म 16 अगस्त 1970 को नेपाल के बिराटनजर में हुआ था। मनीषा कोइराला 16 अगस्त यानी आज 54वां जन्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस के पिता प्रकाश कोइराला एक राजनेता हैं और उनकी माता सुष्मा कोइराला एक गृहिणी हैं। मनीषा कोइराला के दादा बिश्वेश्वर प्रसाद कोइराला नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री थे।

मनीषा कोइराला ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में किए हैं। मनीषा ने अपने एक्टिंग से हमेशा ही वाहवाही लूटी हैं। अभिनेत्री ने सलमान खान, आमिर खान, शाहरुख खान, जैकी श्रॉफ, अक्षय कुमार जैसे कई सुपरस्टार के साथ काम किया है। एक्ट्रेस अपने प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रही हैं।

मनीषा कोइराला का दिल अपने से 21 साल बड़े नाना पाटेकर पर आया। उस दौरान बॉलीवुड की ये जोड़ी एक साथ खामोशी द म्यूजिकल, अग्निसाक्षी, युगपुरुष जैसी फिल्मों में दिखाई दी थी। एक साथ काम करते-करते मनीषा और नाना एक दूसरे को डेट करने लगे थे। कहा जाता है कि नाना पाटेकर और उनकी पत्नी नीलाकांति के बीच कुछ ठीक चल नहीं रहा था। इस कारण वह अभिनेत्री मनीषा के करीब आए।

फिल्म के सेट के अलावा यह दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ स्पॉट हुआ करते थे। मीडिया रिपोर्ट की माने तो, अभिनेता नाना पाटेकर मनीषा कोइराला को लेकर काफी पज़ेसिव थे। अगर फिल्म के सेट पर अदाकारा छोटे कपड़े पहनती तो नाना तुरंत उन्हें डांट लगाते। मनीषा भी इस रिश्ते में खुश थी और अपने रिश्ते को नाम देना चाहती थी। अदाकारा नाना से बहुत प्यार करती थी और उनसे शादी करना चाहती थी। लेकिन नाना अपनी पत्नी नीलाकांति को तलाक नहीं देना चाहते थे।

मनीषा ने शादी को लेकर नाना को काफी मनाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मान इसके बाद से दोनों के बीच दूरियां आने लगी। मनीषा संग अनबन के बीच नाना पाटेकर के जीवन में एक और अभिनेत्री की एंट्री हुई। नाना का नाम आयशा जुल्का के साथ जुड़ने लगा। और तो और एक दिन मनीषा ने आयशा जुल्का को नाना के कमरे में साथ-साथ देख लिया। दोनों को साथ देखने के बाद मनीषा भड़क उठीं और मार-पीट की भी नौबत आ गई थी।

मनीषा कोइराला ने इसके बाद नाना पाटेकर से ब्रेकअप कर ली। ब्रेकअप के बाद मनीषा कोइराला टूट गई थी। साल 2010 में मनीषा ने सम्राट दहल से शादी की थी। सम्राट दहल एक नेपाली बिजनेस हैं। हालांकि, दोनों की शादी ज्यादा समय तक नहीं चली, साल 2012 में दोनों अलग हो गए। मनीषा कोइराला को आखिरी बार संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी में देखा गया था।

Related articles

स्कूल जा रहीं शिक्षिका की गोली मारकर हत्या, घटनास्थल पर ही मौत; यूपी की रहने वाली थीं

शिक्षिका शिवानी कुमारी की बुधवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। फारबिसगंज से स्कूल जाते वक्त डुमरिया...

CM हेमंत सोरेन बदल देंगे पाला, NDA के साथ जाने की अटकलें तेज।

बिहार में के बाद महागठबंधन को झारखंड में भी झटका लगने वाला है। अब बिहार के पड़ोसी राज्य...

‘तेरे इश्क में’ ने 5 दिन में अजय देवगन की लव स्टोरी को छोड़ा पीछे, मंगलवार हुई सोमवार से ज्यादा कमाई

धनुष और कृति सेनन स्टारर 'तेरे इश्क में' थिएटर्स में लगातार भीड़ जुटा रही है. वीकेंड में शानदार...

: जे जीतता है वही इतिहास लिखता है✨ Motivational Speech by — श्री राजेश भट्ट साहब (Bollywood Writer & Director, Mumbai) ✨📰 Jan Kalyan...

🌅 प्रिय दर्शकों, आप सभी को मेरा स्नेह और नमस्कार 🌅 ज़िंदगी… एक ऐसा सफ़र है जहाँ हर दिन...