कोलकाता कांड में डॉक्टरों की हड़ताल जारी, सबूतों से छेड़छाड़ का डर

Date:

Share post:

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या की घटना के विरोध में चिकित्सक आज बुधवार को भी हड़ताल पर हैं और इस दौरान लगभग सभी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं। सभी सरकारी अस्पतालों के बाह्य रोगी विभागों (OPD) के पर्ची काउंटरों पर मरीजों की लंबी कतारें लगी रहीं। यहां वरिष्ठ चिकित्सकों ने कनिष्ठ चिकित्सकों के साथ मिलकर अपराध के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

इस बीच मामले की जांच कलकत्ता हाई कोर्ट ने CBI को सौंप दी। वहीं CBI ने जांच को अपने हाथ में ले लिया है और आज से आगे की कार्रवाई करना शुरू कर देगी। CBI की टीम कोलकाता पहुंच गई है। मामले में पश्चिम बंगाल पुलिस नें आरोपी संजय रॉय को कोलकाता के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित CBI कार्यालय में सौंप दिया है।

आज इस बाबत एक प्रदर्शनकारी चिकित्सक ने कहा, “हमारी कोई नई मांग नहीं है। हमने देखा है कि लोगों के एक समूह को बचाने का प्रयास किया गया है। कुछ लोगों ने आरजी कर अस्पताल के घटनास्थल वाले तल पर निर्माण कार्य शुरू करके सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की है। हमें अपना विरोध रोकने का कोई कारण नहीं दिखता।”

जानकारी दें कि पश्चिम बंगाल के चिकित्सकों के संयुक्त मंच (द वेस्ट बेंगाल जॉइंट प्लेटफॉर्म ऑफ डॉक्टर्स) ने राज्य के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों की ओपीडी में काम बंद करने का आह्वान किया था। कनिष्ठ और वरिष्ठ चिकित्सकों, प्रशिक्षुओं तथा अन्य कर्मियों ने बांह पर काली पट्टी बांधकर और नारे लगाकर महिला चिकित्सक को न्याय दिलाने की मांग की।

इस बाबत एक चिकित्सक ने कहा, “आपातकालीन सेवाएं संचालित हैं। लेकिन हम इसका विरोध नहीं करेंगे तो पीड़िता को न्याय नहीं मिलेगा। कुछ मरीजों को हुई असुविधा के लिए हमें भी खेद है।”

जानकारी दें कि महिला चिकित्सक की हत्या की मजिस्ट्रेट जांच की मांग कर रहे आंदोलनकारी कनिष्ठ चिकित्सकों ने बीते मंगलवार को कोलकाता पुलिस को जांच पूरी करने के लिए 14 अगस्त तक का समय दिया था। वहीं कलकत्ता हाई कोर्ट ने बीते मंगलवार को मामले की जांच कोलकाता पुलिस से CBI को सौंपने का आदेश दिया था।

पता हो कि बीते 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल में एक महिला डॉक्टर का शव मिला था। इसके बाद से ही डॉक्टर इस मामले में पीड़िता के लिए न्याय की पुरजोर मांग कर रहे हैं। इस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात एक 31 वर्षीय पोस्टग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर के साथ बीते 8 अगस्त की रात कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया गया था और उसकी हत्या भी कर दी गई थी।

Related articles

🌟 दीपों का पर्व — खुशियों और उम्मीदों का संदेश लेकर आया 🌟🎬 विशेष शुभकामना संदेश📢 जन कल्याण टाइम न्यूज़, मुंबई के माध्यम से...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक जन कल्याण टाइम ✨ संदेश प्रसारित किया — बॉलीवुड एक्टर व स्टैंड-अप कॉमेडियन बी....

कश्मीरी पंडितों को राजनीतिक फायदे के लिए किया इस्तेमाल, BJP नेता ने अपनी ही पार्टी पर

सिरवाल ने कहा कि बीजेपी लीडरशिप ने पॉलिटिकल फायदे के लिए पार्लियामेंट में उनकी तकलीफ का 500 से...

🎬✨ 🔥 बॉलीवुड की बड़ी खबर — सनी पा जी को जन्मदिन की शुभकामनाएँ 🔥 ✨🎬जन कल्याण टाइम न्यूज़, मुंबई की ओर से विशेष...

बॉलीवुड के शक्तिशाली अभिनेता, एक्शन के बादशाह और देश के गर्वसनी देओल जी के जन्मदिन पर आज पूरी...

🌟 प्रेरणादायक दीपावली विशेष संदेश 🌟✍️ By — राजेश लक्ष्मण गवाडे📰 जन कल्याण टाइम न्यूज़, मुंबई के माध्यम से

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक जन कल्याण टाइम 🎙️ “खुद को सही साबित करने में ताकत मत लगाना…”यह वाक्य...