मुंबई को टेंशन दे रहे मौसमी रोग! …फिर से सक्रिय हुई सुस्त पड़ी मनपा

Date:

Share post:

– स्वास्थ्य व्यवस्था को और अधिक सुसज्जित रखने का निर्देश
मुंबई
मानसून को चंद रोज बचे हुए हैं। इसके बावजूद मुंबई को मौमसी रोग टेंशन दे रहे हैं। हालांकि, इसे लेकर अब तक की गई मनपा की कोशिशें कहीं न कहीं नाकाम साबित हुई हैं। ऐसे में सुस्त पड़ी मनपा एक बार फिर से सक्रिय हो गई है। मनपा के अतिरिक्त आयुक्त अभिजीत बांगर ने साफ तौर पर निर्देश दिया है कि मौसमी रोगों को कंट्रोल में करने के लिए स्वास्थ्य व्यवस्था को सुसज्जित और सतर्क रखने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही अस्पतालों में साफ-सफाई, मरीजों की देखभाल, दवा आपूर्ति, शौचालय आदि सुविधाएं योजनाबद्ध और सख्ती से उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया।
मनपा मुख्यालय में कल स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में उपायुक्त संजय कुल्हाडे, मनपा अस्पतालों की निदेशक डॉ. नीलम अंद्राडे, सायन अस्पताल के डीन डॉ. मोहन जोशी, केईएम की डीन डॉ. संगीता रावत, नायर अस्पताल के डीन डॉ. सुधीर मेढेकर, उपनगरीय अस्पतालों के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. चंद्रकांत पवार आदि उपस्थित थे। अतिरिक्त आयुक्त अभिजीत बांगर ने बैठक में मनपा के प्रमुख और उपनगरीय अस्पतालों को आदेश दिया कि वे वरिष्ठ नागरिक, गर्भवती महिलाओं और बच्चों को अस्पतालों में लगनेवाले समय को कम करने की दृष्टि से क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही अन्य मरीजों को केस पेपर, ओपीडी, एक्स-रे, सोनोग्राफी और दवा लेने में लगनेवाले औसत समय को कम करने के लिए विभिन्न स्तरों पर उपाय करें। उन्होंने यह भी कहा कि इन सुविधाओं को मुहैया कराते समय कतारों को कम करने के लिए टोकन प्रणाली जैसे उपायों पर भी विचार किया जाना चाहिए। साथ ही इलाज के लिए आने वाले मरीजों के लिए बैठने की पर्याप्त व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया।

… तो सफाई ठेकेदारों पर होगी कार्रवाई
बांगर ने कहा कि मनपा अस्पतालों में आनेवाले मरीजों में आर्थिक रूप से जरूरतमंद मरीजों की संख्या अपेक्षाकृत अधिक है। ऐसे में इन्हें बेहतरीन सुविधाएं देने पर जोर होना चाहिए। खासकर साफसफाई पर अधिक जोर होना चाहिए। इसमें जो भी ठेकदार लापरवाही बरतते हुए पाया गया, उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश भी उन्होंने दिया।

Related articles

📰 ब्रेकिंग स्टोरी | करदाताओं के साथ नाइंसाफी!👉 “दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में सड़कों की ये हालत?”

Krishnakant Eknath payaji (Press photographer Goa) दोस्तों, आज हम आपके सामने एक ऐसी तस्वीर लेकर आए हैं जो हमारे...

इस चित्र में एक बहुत ही गहन और प्रेरणादायक संदेश छिपा है। इसमें लिखा गया है –”Degree is just a piece of paper, Your...

विस्तृत विवेचन (हिंदी में): डिग्री का महत्व सीमित है –आज के समय में हर कोई डिग्री प्राप्त करने की...

🌸✨ ओम साईं राम – प्रेरणादायक संदेश ✨🌸प्रिय दर्शको,जन कल्याण टाइम न्यूज़ के माध्यम से, मुंबई के प्रसिद्ध बॉलीवुड लेखक व निर्देशक राजेश भट्ट...

धनंजय राजेश गावड़े ( प्रेस फोटोग्राफर नवसारी गुजरात) 🙏 "साईं बाबा का आशीर्वाद ही जीवन की सबसे बड़ी शक्ति...

🌧️ गोवा में भारी बारिश और तूफ़ानी हवाओं से हाहाकार गोवा में लगातार हो रही भारी बारिश और तेज़ हवाओं ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर...

Krishnakant Eknath payaji (Press photographer Goa) कई सड़कों पर जलभराव और यातायात ठप हो गया। बिजली के खंभे और पेड़...