एनसीपी गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड की गाड़ी पर हमला, 6 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज

Date:

Share post:

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के विधायक जितेंद्र आव्हाड की कार पर हमला करने के मामले में 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दरअसल, जितेंद्र आव्हाड ने राज्यसभा के पूर्व सदस्य संभाजी छत्रपति पर उनकी कथित टिप्पणी की थी। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने उनकी कार (एसयूवी) पर लाठी-डंडों से हमला किया तथा पत्थर भी फेंके। हमलावरों ने संभाजी छत्रपति के समर्थन में नारे लगाए और फिर भाग गए। यह हमला उस समय हुआ जब आव्हाड दक्षिण मुंबई में सीएसएमटी से ‘ईस्टर्न फ्रीवे’ से ठाणे जाने वाले थे। डोंगरी पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि एनसीपी प्रवक्ता की शिकात पर हमले के सिलसिले में हत्या का प्रयास, गलत तरीके से रोकने के आरोप में छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि ने इस घटना की जांच की जा रही है।

धनंजय जाधव ने ली हमले की जिम्मेदारी
शिकायत के मुताबिक, स्वराज संगठन के पदाधिकारी अंकुश कदम और उनके 5 समर्थकों ने आव्हाड की एसयूवी पर हमला कर उन्हें जान से मारने की कोशिश की। पुलिस ने बताया कि स्वराज संगठन के सचिव धनंजय जाधव ने हमले की जिम्मेदारी ली है। पुलिस ने बताया कि शिकायक के अनुसार, हमने कदम जाधव और अन्य चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटना की जांच जारी है।

एनसीपी कार्यकर्ता को हिरासत में
वहीं पुलिस ने आव्हाड पर हुए हमले के विरोध में ठाणे में ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे जाम करने के लिए कुछ एनसीपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए लोगों में एनसीपी शरद गुट के शहर इकाई के प्रमुख सुहास देसाई शामिल हैं।

आव्हाड ने क्या कहा था
इससे पहले आव्हाड ने कोल्हापुर के विशालगढ़ किले में पिछले महीने अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई के दौरान हुई हिंसा को लेकर संभाजी छत्रपति की आलोचना की थी। उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में यह भी कहा कि संभाजी छत्रपति के पिता और कोल्हापुर के सांसद शाहू छत्रपति हिंसा से खुश नहीं थे। उन्होंने कहा, “यदि संभाजी छत्रपति जन्म से वंशज हैं, तो मैं विचारधारा से वंशज हूं।”

विशालगढ़ हिंसा
आपको यह भी पता हो कि विशालगढ़ में हिंसा 14 जुलाई को तब भड़की जब संभाजी छत्रपति के नेतृत्व में आए दक्षिणपंथी संगठनों के सदस्यों को निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के आरोप में किले के तल पर रोक दिया गया। विपक्ष ने दावा किया है कि विशालगढ़ किले में अतिक्रमण रोधी अभियान का लक्ष्य एक समुदाय था।

Related articles

📰 जन कल्याण टाइम न्यूज़ – गोवा की जनता के लिए खास रिपोर्ट प्रेस फोटोग्राफर – कृष्णकांत एकनाथ पायाजी, गोवा🚨 मापुसा नगर निगम की...

Krishnakant Eknath payaji (Press photographer Goa) गोवा की पहचान हमेशा से स्वच्छता, प्राकृतिक सुंदरता और पर्यटन के लिए रही...

📰 ब्रेकिंग स्टोरी | करदाताओं के साथ नाइंसाफी!👉 “दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में सड़कों की ये हालत?”

Krishnakant Eknath payaji (Press photographer Goa) दोस्तों, आज हम आपके सामने एक ऐसी तस्वीर लेकर आए हैं जो हमारे...

इस चित्र में एक बहुत ही गहन और प्रेरणादायक संदेश छिपा है। इसमें लिखा गया है –”Degree is just a piece of paper, Your...

विस्तृत विवेचन (हिंदी में): डिग्री का महत्व सीमित है –आज के समय में हर कोई डिग्री प्राप्त करने की...

🌸✨ ओम साईं राम – प्रेरणादायक संदेश ✨🌸प्रिय दर्शको,जन कल्याण टाइम न्यूज़ के माध्यम से, मुंबई के प्रसिद्ध बॉलीवुड लेखक व निर्देशक राजेश भट्ट...

धनंजय राजेश गावड़े ( प्रेस फोटोग्राफर नवसारी गुजरात) 🙏 "साईं बाबा का आशीर्वाद ही जीवन की सबसे बड़ी शक्ति...