नई दिल्ली : यदि आपके पास भी एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड है, तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। हर महीने की पहली तारीख को कुछ नियमों मे बदलाव किए जाते है। अब खबर आ रही है कि अगस्त महीने की पहली तारीख को एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए लागू किए जाने वाले नियमों में कुछ बदलाव किए गए है। इस नए नियम के कारण आपको क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने से पहले कई बार सोचना होगा।
अगर आप किसी भी थर्ड पार्टी ऐप जैसे की क्रेड, पेटीएम, मोबिक्विक, फ्रीचार्ज जैसे ऐप के जरिए पेमेंट करते है तो इसे रेंटल ट्रांसेक्शन कहा जाता है। नए नियम के अनुसार अब थर्ड पार्टी ऐप्स से रेंट पेमेंट करते है, तो इसके लिए आपको 1 फीसदी एक्सट्रा चार्ज देना होगा। इस चार्ज की कैंपिंग फीस 3,000 रुपये प्रति ट्रांसेक्शन हो सकती है। एचडीएफसी बैंक का ये नियम 1 अगस्त से लागू होने वाला है।
एजुकेशनल ट्रांसेक्शन पर भी देना होगा एक्सट्रा चार्ज
1 अगस्त से लागू किए जाने वाले इस नए नियम के अनुसार क्रेडिट कार्ड से एजुकेशनल ट्रांसेक्शन करने पर भी आपको एक्स्ट्रा चार्ज करना होगा। अगर आप थर्ड पार्टी ऐप के जरिए एजुकेशनल ट्रांसेक्शन करते है तो इसके लिए आपको 1 प्रतिशत एक्स्ट्रा भुगतान करना होगा। हालांकि कॉलेज या स्कूल की वेबसाइट या उनकी पीओएस मशीनों के जरिए से पेमेंट करते है तो इसपर ये नियम लागू नहीं होने वाला है।
क्रेडिट कार्ड से फ्यूल ट्रांसेक्शन करना होगा महंगा
अगर आप एचडीएफसी के क्रेडिट कार्ड के जरिए फ्यूल पेमेंट करते है तो आपको इसके लिए एक्स्ट्रा चार्ज करना होगा। हालांकि आपको बता दें कि ये नियम एक बार में 15 हजार रुपये से ज्यादा का फ्यूल पेमेंट करने पर ही लागू हो सकता है और इसकी मैक्सिमम लिमिट 3,000 रुपये तक हो सकती है। अगर आप क्रेडिट कार्ड के जरिए 15 हजार रुपये से कम का फ्यूल पेमेंट करते है, तो इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का एक्सट्रा चार्ज नहीं देना होगा।
यूटिलिटी पेमेंट भी होगा महंगा
अगर आप एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से जरिए यूटिलिटी पेमेंट करते है, तो तुरंत सावधान हो जाइए। बताया जा रहा है कि यदि आप एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 50,000 रुपये से कम कीमत का यूटिलिटी पेमेंट करते है तो इसपर आपको कोई भी एक्सट्रा चार्ज नहीं देना होगा। अगर आप 50,000 रुपये से ज्यादा का यूटिलिटी पेमेंट करते है, तो इसके लिए आपको 1 फीसदी एक्स्ट्रा चार्ज का भुगतान करना होगा। इसकी ट्रांसेक्शन लिमिट 3,000 रुपये तक हो सकती है।