पुणे में 32 अवैध बार और पब पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, CM शिंदे का चला बुलडोजर

Date:

Share post:

मुंबई से सटे ठाणे जिले के कई इलाकों में दर्जनों पब, होटल और बार पर सीएम एकनाथ शिंदे के दिए गए आदेश के बाद बुलडोजर एक्शन हुआ था. सीएम के आदेश के बाद पुणे में अवैध रूप से चलाए जा रहे पब, होटल और बार पर बुलडोजर एक्शन हुआ.
यह कार्रवाई पुणे महानगर पालिका और पुलिस संयुक्त रूप से कर रही है. अब तक कुल 32 अवैध पब और बारों पर बुलडोजर चल चुका है और उन्हें जमीदोज कर दिया गया है.
100 पब और बार का लाइसेंस रद्द
इतना ही नही, पुणे एक्साइज डिपार्टमेंट ने भी करीब 100 पबों और बारों का लाइसेंस रद्द कर दिया है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के निर्देश के बाद शुरू हुए बुलडोजर एक्शन में बारनेर, कोरेगांव पार्क, बालेवाड़ी, शिवाजीनगर, येरवडा, कल्याणीनगर और संगमवाड़ी सहित कई अन्य इलाकों में कार्रवाई की गई है. यहां 32 पबों और बारों को तोड़ दिया गया है. इसके अलावा अभी कई और पब और बार महानगरपालिका और पुलिस के रडार पर हैं, जिन पर आने वाले दिनों में कार्रवाई होनी तय है.
बार और पबों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई
महाराष्ट्र की सांस्कृतिक राजधानी पुणे में बार और पबों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की जा रही है, जिसका मकसद इसे नशा मुक्त शहर बनाना है. इसको लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पुणे के पुलिस प्रमुख अमितेश कुमार से कार्रवाई के निर्देश दिए थे. जिसके बाद पुणे जिला प्रशासन और नगर निगम तुरंत हरकत में आ गए.
नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति
मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा था कि पुणे शहर को नशा मुक्त बनाने के लिए अवैध पबों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. सीएम शिंदे ने पुणे के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार को निर्देश दिए हैं कि नशे से जुड़े अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलना चाहिए. बता दें कि डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, जिनके पास गृह विभाग भी है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रही है. फडणवीस ने चेतावनी देते हुए कहा था कि पुणे तक बुलडोजर की कार्रवाई जारी रहेगी.

Related articles

हादसे की स्क्रिप्ट और कत्ल का क्लाइमेक्स… दिल्ली में UPSC छात्र की रहस्यमय हत्या की Inside Story

दिल्ली के तिमारपुर हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. हादसे जैसा दिख रहा मामला दरअसल फॉरेंसिक प्लानिंग से...

📰 Jan Kalyan Time News, Mumbai विशेष वृत्त🎭 “गोव्यात लवकरच रंगमंचावर येणार एक सुंदर नाट्यप्रयोग — आता ऑनलाइन तिकीट बुकिंगची सुविधाही सुरू!”📍ठिकाण: गोवा🖊️ रिपोर्ट:...

गोव्याच्या रंगकलेच्या चाहत्यांसाठी आनंदाची बातमी —गोव्यातील नामांकित सभागृहात (Hall) लवकरच एक भव्य आणि मनोरंजक नाट्यप्रयोग सादर केला जाणार...

🌺✨ 🙏 “बाबा कृपा बनाये रखें” 🙏 ✨🌺✍️ लेखक – राजेश भट्ट साहब जी की कलम से📰 जन कल्याण टाइम न्यूज़, मुंबई के माध्यम...

धनंजय राजेश गावड़े ( प्रेस फोटोग्राफर नवसारी गुजरात) 🌟💫 प्रेरणादायक संदेश 💫🌟 जीवन के इस अनिश्चित सफर में जब राहें...