विधानसभा सत्र खत्म, अब नगरोटा उपचुनाव में तेज होगा चुनाव प्रचार

Date:

Share post:

जम्मू। जम्मू-कश्मीर विधानसभा का सत्र खत्म होते ही नगरोटा विधानसभा उपचुनाव का माहौल और गरमाने लगा है। राजनीतिक दल अब अपने-अपने उम्मीदवारों के समर्थन में पूरे दमखम के साथ चुनाव मैदान में उतरेंगे।

दरबार मूव के तहत सचिवालय के जम्मू पहुंचने के साथ ही नेशनल कॉन्फ्रेंस सक्रिय हो जाएगी। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, उपमुख्यमंत्री सुरेंद्र चौधरी सहित सरकार के अन्य मंत्री और पार्टी के विधायक नगरोटा विधानसभा क्षेत्र में पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में जनसभाओं की शृंखला शुरू करेंगे। अभी तक क्षेत्र में जम्मू संभाग के नेताओं, स्थानीय कार्यकर्ताओं और ब्लॉक

पदाधिकारियों तक ही प्रचार सीमित था। अब प्रचार को रफ्तार मिलने के साथ नवंबर के पहले सप्ताह से माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में रंग जाएगा। स्थानीय मुद्दों, विकास योजनाओं और जनसुविधाओं को लेकर सभी दल मतदाताओं को लुभाने में जुट जाएंगे। नगरोटा उपचुनाव सत्तारूढ़ पार्टी की जम्मू संभाग में अहम परीक्षा माना जा रहा है, जिसका असर भविष्य की राजनीतिक दिशा पर भी पड़ सकता है।

पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष रत्न लाल गुप्ता ने कहा कि एनसी चुनाव की घोषणा के दिन से ही प्रचार अभियान में जुटी हुई है। दरबार मूव के बाद सभी मंत्री नगरोटा विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर सरकार की उपलब्धियां जनता के बीच रखेंगे।

इधर, भाजपा ने अभी से प्रचार में बढ़त बना रखी है। प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री अशोक कौल और विधायक शाम लाल शर्मा लगातार क्षेत्र में दौरे कर कार्यकर्ताओं व लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। पार्टी का कहना है कि अब विधानसभा सत्र समाप्त होने के बाद प्रचार और अधिक तेज करेंगे तथा सरकार की कमियों को जनता के बीच रखेंगे।

Related articles

नवी मुंबई के मौसम का आज कैसा रहेगा मिजाज, क्या

इंडिया वुमेंस वर्सेस साउथ अफ्रीका वुमेंस आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल आज नवी मुंबई में...

न बाइक, कार और ट्रक…गुजरात में नदी पर बने इस पुल ने कर डाली 27 करोड़ की कमाई, सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा

कॉमनवेल्थ से लेकर 2036 ओलंपिक खेलों के लिए दावेदारी पेश कर रहे अहमदाबाद की इन दिनों सोशल मीडिया...

शाहरुख खान ने मनाया 60वां जन्मदिन, ‘मन्नत’ के बाहर पहुंचे फैंस, एक झलक पाने के लिए दिखे बेताब

किंग खान' शाहरुख खान के जन्मदिन पर फैंस उनके घर 'मन्नत' के बाहर हजारों की संख्या में पहुंचे....

जी कृष्णैया से लेकर मोहम्मद मुमताज तक… बिहार में अफसरों के कत्ल की अनकही कहानी, सिस्टम की साज़िश या नाकामी?

बिहार में ईमानदार अफसरों की हत्याएं सिस्टम की कमजोरी को उजागर करती रही हैं. गोपालगंज के डीएम जी....