
कॉमनवेल्थ से लेकर 2036 ओलंपिक खेलों के लिए दावेदारी पेश कर रहे अहमदाबाद की इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। इसकी वजह बना है साबरमती नदी पर बना एक पुल। इस पुल ने तीन साल में 27 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इस ब्रिज को देखने के लिए अब तक करीब 77 लाख लोग पहुंच चुके हैं।
गुजरात में पिछले दिनों पुल टूटने की घटना ने पूरे देश का ध्यान खींचा था, अब सोशल मीडिया पर गुजरात के ही एक पुल की खूब चर्चा हो रही है। इस अनूठे पुल से यूं तो कोई वाहन नहीं गुजरता है लेकिन फिर इस पुल ने तीन साल में 27.41 करोड़ रुपये की कमाई की है। सोशल मीडिया पर यह आंकड़ा सामने आने के बाद रोचक बहस छिड़ी हुई है। यह अनूठा पुल अहमदाबाद के बीचोबीच से गुजरने वाली साबरमती नदी पर बना है। साबरमती नदी पर यूं तो कई पुल बने हैं, उसने वाहनों की आवाजाही होती है लेकिन कमाई सिर्फ यही पुल कर रहा है। इतना ही नहीं इस अूनठे पुल ने तीन साल में अपनी कुल लागत की 37 फीसदी हिस्सा रिकवर कर लिया है। अगले एक साल में यह आंकड़ा 50 फीसदी होने की उम्मीद है। सोशल मीडिया पर इस पुल को लेकर बस छिड़ी हुई है।
साबरमती नदी पर यह है पुल
सोशल मीडिया पर छाए इस ब्रिज को अहमदाबाद नगर निगम (AMC) ने तैयार किया है। 27 अगस्त, 2027 को इस ब्रिज का शुभारंभ किया गया था। साबरमती रिवरफ्रंट पर बने इस ब्रिज का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। यह ब्रिज सिर्फ पैदल लोगों को नदी के किनारे से दूरे किनारे जाने की सहूलियत देता है। पर्यटकों की दृष्टि से बनाया गया यह ब्रिज नगर निगम के लिए गेमचेंजर साबित हो रहा है बल्कि अहमदाबाद का नया लैंडमार्क बन गया है। इस ब्रिज की यात्रा अभी तक करीब 77.21 लाख लोग कर चुके हैं। तीनगुसाल में इन लोगों से ब्रिज को 24.71 करोड़ रुपये मिल चुके हैं। नदी पर बने पुल के कमाई करने पर लोग आश्चर्य भी जता रहे हैं तो वहीं काफी यूजर्स सोशल मीडिया पर इस मॉडल को अच्छा भी बता रहे हैं।

