
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का खिताब पहली बार भारत ने अपने नाम किया. इस अचीवमेंट पर बॉलीवुड सेलेब्स ने भी रिएक्शन देना शुरू कर दिया है.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया. मैच में 87 रन बनाने के बाद 2 अहम विकेट लेने वालीं 21 साल की शेफाली वर्मा प्लयेर ऑफ द फाइनल रहीं. वहीं भारत की इस जीत से देश में उत्साह का माहौल है. बॉलीवुड के गलियारों से भी बेटियों के लिए बधाईयां मिल रही हैं.
सुनील शेट्टी हुए इमोशनल
बॉलीवुड एक्टर सुनील ने विमेंस क्रिकेट टीम के हौसले को सलाम कर इस जीत को खास बताया. इसी के साथ उन्होंने लिखा, ‘जोर से बोलिए, हम वर्ल्ड चैंपियन हैं.’
सनी देओल भी हुए खुश
गदर सुपरस्टार सनी देओल भी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जीत से काफी गदगद हैं. उन्होंने लिखा, ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद! आज मेरी बहनों ने इतिहास रच दिया. नारी शक्ति ने तिरंगे को ऊंचा फहरा दिया है। ये जीत हर हिंदुस्तानी की जीत है
कई सेलेब्स ने मनाया जश्न
वहीं बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने विमेंस क्रिकेट टीम की जीत का जश्न मनाया. इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए, भारत माता की जय भी लिखा. अजय देवगन और तृप्ति डिमरी ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी टीम की जीत को लेकर शेयर की.
श्रद्धा कपूर ने किया पोस्ट
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट कर लिखा, ‘दशकों से मां-पापा से सुनते थे कि 1983 वर्ल्ड कप जीत कैसी थी. हमें हमारा ये वाला पल देने के लिए शुक्रिया गर्ल्स… यह जीत पीढ़ी के लिए है.’
एसएस राजामौली ने क्या लिखा?
वहीं मशहूर डायरेक्टर एसएस राजमौली भी टीम इंडिया की जीत से बेहद खुश नजर आए. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, ‘वर्ल्ड के चैंपियंस, हमारी वुमेंस इन ब्लू ने कर दिखाया. दीप्ति की ऑलराउंड ब्रिलियंस और शेफाली की विस्फोटक बल्लेबाजी ने ग्लोरी का रास्ता रोशन किया. हर भारतीय का दिल गर्व से चौड़ा हो गया है.’
जीत से गदगद कंगना रनौत
बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत भी टीम इंडिया की जीत से गदगद हैं. उन्होंने पोस्ट कर लिखा, ‘भारतीय महिला क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे विश्व कप 2025 जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! हमारी बेटियों ने दिखा दिया कि दृढ़ निश्चय और टीम स्पिरिट से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है. जय हिन्द.
प्रियंका चोपड़ा ने क्या कहा?
बॉलीवुड अदाकारा प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, ‘मैं नीले रंग के हीरोज को देखते हुए बड़ी हुई हूं… आज रात, वे सभी उसकी तरह दिख रहे हैं. विश्व चैंपियन. टीम इंडिया को बधाई.

