
हजारीबाग: साइबर अपराधी आज के समय में अपना दायरा बढ़ाते जा रहे हैं. अगर थोड़ी सी भी चूक हुई तो आप साइबर अपराधियों के झांसे में फंस सकते हैं. अनवांटेड लिंक टच करना किसी खतरा से कम नहीं है.
इसी कड़ी में हजारीबाग से पीएम किसान योजना का लालच दिखाकर साइबर ठगी करने का मामला सामने आया है. दरअसल हजारीबाग के बरही के रहने वाले रईस यादव, साइबर अपराधियों के चंगुल में ऐसे फंसे कि उनका सवा लाख रुपया खाता से गायब हो गया.
उन्होंने यही गलती की थी कि पीएम किसान योजना की लिंक व्हाट्सएप ग्रुप में खोल दिया. जैसे ही उन्होंने लिंक खोला उनका फोन हैक हो गया और खाते से लगभग सवा लाख रुपया, साइबर अपराधियों ने गायब कर दिया.
खाते से पैसे निकलने के बाद पीड़ित साइबर थाना और एसपी दफ्तर के चक्कर लगा रहा है. पीड़ित ने बताया कि परिजनों ने खाते में रखने के लिए ये पैसे दिये थे ताकि जरूरत पड़ने पर जमा पैसे को काम आने पर निकालकर दिया जा सके.