निर्देशक शशांक खेतान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ रिलीज

Date:

Share post:

धनंजय राजेश गावड़े

( प्रेस फोटोग्राफर नवसारी गुजरात)

            डायरेक्टर शशांक खेतान एक बार फिर अपने रोमांटिक जोन के साथ लौटे हैं। उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' रिलीज हो चुकी है। फिल्म में वरुण धवन, जाह्ववी कपूर, सान्या मल्होत्रा और रोहित श्रॉफ लीड रोल में हैं। भारतीय फिल्म जगत के चर्चित फिल्म निर्माता करन जौहर की धर्मा प्रोडक्शन कंपनी की इस फिल्म में ब्रेक अप और रिश्तों की उलझनों को काफी बेहतरीन अंदाज में स्क्रीन पर पेश किया गया है। फिल्म की कहानी में दिखाया कि सनी (वरुण धवन) और तुलसी (जाह्नवी कपूर) दोनों एक्स-लवर्स हैं और दोनों ही अपने एक्स यानी अनन्या (सान्या मल्होत्रा) और विक्रम (रोहित सराफ) की शादी तोड़ने के लिए दोबारा से दोस्ती करते हैं, फिर शुरू होता है हाई वोल्टेज ड्रामा। मनमोहक व प्रभावशाली अदायगी के साथ वरुण धवन का कॉमिक और डांस मूव्स कमाल के हैं। जाह्नवी कपूर ने अपनी मासूमियत से जवां दिलों को धड़काने में कामयाब कही जा सकती है। स्क्रीन पर दोनों के बीच की केमिस्ट्री शानदार लगी है। इनके अलावा सान्या मल्होत्रा, रोहित श्रॉफ और मनीष पॉल ने भी अपने-अपने किरदार के साथ पूरी तरह से न्याय किया है। मानुष नंदन की सिनेमैटोग्राफी काबिलेतारिफ है। फिल्म का गीत संगीत शानदार है। यह फिल्म पूरी तरह से कॉमेडी, रोमांस, म्यूजिक और ड्रामा मिश्रित एंटरटेनमेंट पैकेज है जो सेल्फ रेस्पेक्ट की वकालत करता है और संदेश देता है कि केवल जन्म कुंडली और बायोडाटा मिल जाने से रिश्ते नहीं बनते

बल्कि दिलों के मिलने से ही रिश्ते स्थाई रूप से बनते हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद मेकर्स इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भी पेश करेंगे।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

Related articles

धर्मेंद्र तुमसे कभी शादी नहीं करेंगे’, जब हेमा मालिनी से बोली थीं डिंपल कपाड़िया

राजेश खन्ना और हेमा मालिनी के बीच जटिल रिश्ते और डिंपल कपाड़िया के साथ उनकी दोस्ती ने बॉलीवुड...

🌸 “स्वप्न, विश्वास आणि प्रेम — आयुष्याचो खऱो अर्थ” 🌸प्रेरणादायी संदेश : Sandip Vengurlekar (Goa)हा सुंदर संदेश जन जन पर्‍यंत पोहचोवपाक — Jan Kalyan...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक जन कल्याण टाइम 🙏 सुजलाम सुफलाम सुप्रभात! 🙏✨🌼✨ धनतेरसच्या हार्दिक शुभेच्छा! ✨🌼✨ आजचा दिवस धन,...

🌟“धनतेरस का दिव्य संदेश – साई कृपा और माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद” 🌟🕉️ प्रस्तुतकर्ता:Motivational Speech by Rajesh Bhatt Saab (Mumbai, Bollywood Writer & Director)जन-जन...

धनंजय राजेश गावड़े ( प्रेस फोटोग्राफर नवसारी गुजरात) 🙏 प्रेरणादायक संदेश (Motivational Speech in Hindi): प्यारे देशवासियों, आज का यह...