
आमिर खान और उनकी दूसरी एक्स वाइफ किरण राव का रिश्ता भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन दोनों आज भी अपने बेटे आजाद राव खान की परवरिश साथ कर रहे हैं. इस बीच किरण ने अपनी नई पोस्ट में बताया कि उन्होंने दिवाली 2025 कैसे मनाई.
अपनी दिवाली की झलक देते हुए किरण राव ने इंस्टाग्राम पर एक लंबी पोस्ट शेयर की है. इसमें उन्हें गोवा में जिंदगी के मजे लेते देखा जा सकता है. डायरेक्टर ने बताया कि उन्होंने बेटे से दूर गोवा में दिवाली का जश्न मनाया.
किरण ने बेटे आजाद राव खान की फोटो भी शेयर की है. इसमें आजाद मैरून कुर्ता पहने खड़े हैं. किरण ने लिखा कि उन्होंने अपने बेटे को मिस किया, लेकिन आजाद अपने दोस्तों के साथ खुश थे. वहीं वो खुद वीकेंड पर गोवा गई थीं. यहां उन्होंने नरकासुर वॉक की.
नरकासुर वॉक का मतलब गोवा में नरकासुर के विशाल पुतलों को देखने और दहन के उत्सव में शामिल होने के लिए एक यात्रा आयोजित की जाती है. इस यात्रा में मडगांव की ऐतिहासिक गलियों में घूमना, नरकासुर बनाने वाले कारीगरों से मुलाकात और स्थानीय व्यंजनों का स्वाद लेना शामिल है. ये दिवाली के सेलिब्रेशन से जुड़ा है. किरण ने अपने दोस्त के साथ गोवा में वक्त बिताया.दिवाली के मौके पर आमिर खान, किरण के साथ नहीं थे.
इससे पहले डायरेक्टर किरण राव ने बेटे आजाद राव खान के साथ नई और पुरानी फोटो शेयर की थी. उन्होंने बताया था कि बेटा आजाद अब लंबा हो गया है. वो पहले मां के बराबर नहीं आता था, लेकिन अब उसने किरण को पीछे छोड़ दिया है.
आजाद की ये बिफोर और आफ्टर फोटोज वायरल हुई थीं. फैंस ये देखकर हैरान थे कि कभी नन्हे से रहे आजाद राव खान अब इतने बड़े हो गए हैं. बता दें कि उनका बॉन्ड आमिर खान के बड़े बेटे जुनैद खान और बेटी आयरा खान संग भी अच्छा है.
आमिर खान और किरण राव की मुलाकात फिल्म ‘लगान’ की शूटिंग के दौरान हुई थी. साल 2005 में दोनों ने शादी की. 2021 में दोनों ने अलग होने का ऐलान कर दिया था. उनका कहना था कि आपसी सहमति से दोनों ये फैसला ले रहे हैं. अब दोनों अलग हो चुके हैं, लेकिन बेटे की परवरिश साथ करते हैं.

