
नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के एक एआई वीडियो ने राजनीति को गरमा दिया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां के जरिए उन पर टिप्पणी कराई गई है। इस पर बीजेपी ने तीखा पलटवार करते हुए इसे पीएम की मां का अपमान बताया और कांग्रेस व राहुल गांधी को निशाना बनाया, जबकि कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सफाई दी कि यह अपमान नहीं बल्कि नसीहत है। जेडीयू ने भी कांग्रेस पर नाराजगी जताई और कहा कि बिहार की महिलाएं ऐसे कृत्य को माफ नहीं करेंगी। इस बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के एक बयान से नया विवाद खड़ा हो गया, जिस पर विपक्ष ने उन पर नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग की, वहीं जेडीयू ने भी उन्हें गठबंधन धर्म निभाने की नसीहत दी।