
बॉलीवुड डीवा अनन्या पांडे इन दिनों हॉलिडे पर हैं. वो मालदीव में क्वॉलिटी टाइम बिता रही हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टा पर वेकेशन की स्टनिंग फोटोज को पोस्ट किया है.
तस्वीरों में एक्ट्रेस का ग्लैमरस अवतार देखने को मिलता है. अनन्या समंदर किनारे खूबसूरत पोज दे रही हैं. उन्होंने बताया कि मालदीव की वाइब उन्हें बेहद पसंद है.
अनन्या ने ब्लैक ऑफ शोल्डर ड्रेस में अपने लुक को फ्लॉन्ट किया है. उनकी कैंडिड फोटोज पर फैंस दिल हार रहे हैं. कुछ फोटोज में वो पिंक मोनोकनी में जलवे बिखरेती हुई नजर आईं
मोनोकनी में स्टार एक्ट्रेस ने जमकर फोटोज क्लिक कराईं. समंदर किनारे अनन्या ने साइकलिंग का मजा लिया. उनके किलर मूव्स ने फैंस का दिल जीता है. अनन्या ने मालदीव के खूबसूरत नजारों को भी दिखाया है.
अपने होटल की अमेजिंग लोकेशन को उन्होंने फ्लॉन्ट किया है. अनन्या ने वेकेशन पर अपने फेवरेट फूड का लुत्फ उठाया. सभी फोटोज में एक्ट्रेस अकेली नजर आती हैं. कई फैंस ये पूछते दिखे कि उनका ट्रैवल पार्टनर कौन है.
अनन्या हर फोटो में सुपर कूल लगीं है. उनके ग्लैमरस अवतार से फैंस की नजरें नहीं हट रही हैं. अक्सर वो अपनी बिकिनी या मोनोकनी में फोटोज पोस्ट करती हैं.
अनन्या वर्कफ्रंट पर काफी बिजी रहती हैं. बीते दिनों ही उन्होंने फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ की शूटिंग कंप्लीट की है. रैप पार्टी का वीडियो उन्होंने पोस्ट किया था. इसमें उनके हीरो कार्तिक आर्यन बने हैं.
एक्ट्रेस की पिछली रिलीज फिल्म केसरी 2 थी. इसमें उनके काम की काफी सराहना की गई. उनकी अपकमिंग मूवी में चांद मेरा दिल, सीरीज कॉल मी बे पार्ट 2 शामिल है.