
मुंबई। महावितरण की प्रॉम्प्ट पेमेंट योजना ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़े पैमाने पर लाभ पहुंचाया है। भांडुप परिमंडल के 9 लाख 80 हजार ग्राहकों ने पिछले एक वर्ष में समय से पहले बिजली बिल भरकर 93 करोड़ 19 लाख रुपये की बचत की है। इस योजना के तहत बिल की देय तिथि से सात दिन के भीतर भुगतान करने पर उपभोक्ताओं को बिल राशि पर 1% की छूट मिलती है।
मुख्य अभियंता ने की अपील
भांडुप परिमंडल के मुख्य अभियंता संजय पाटील ने उपभोक्ताओं से इस योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की है। उन्होंने बताया कि समय पर बिल भुगतान न करने पर 1.25% विलंब शुल्क लगाया जाता है। पिछले एक वर्ष में 2 लाख 73 हजार ग्राहकों को देर से भुगतान के कारण कुल 20 करोड़ 48 लाख रुपये का विलंब शुल्क भरना पड़ा।
डिजिटल भुगतान पर अतिरिक्त छूट
महावितरण ने डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहित करने के लिए अतिरिक्त 0.25% (अधिकतम ₹500) की छूट का प्रावधान भी रखा है। ग्राहक महावितरण का आधिकारिक मोबाइल ऐप, वेबसाइट, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, यूपीआई, भीम, इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल वॉलेट जैसे माध्यमों से भुगतान कर सकते हैं।
गो-ग्रीन अभियान का लाभ
पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए ‘गो-ग्रीन’ अभियान के तहत ई-बिल स्वीकार करने वाले ग्राहकों को ₹10 की अतिरिक्त छूट दी जाती है। पाटील ने कहा कि समय पर बिल भरकर उपभोक्ता न केवल अपनी जेब का फायदा कर सकते हैं, बल्कि पर्यावरण अनुकूल तरीकों को भी बढ़ावा दे सकते हैं।