🎤🇮🇳 स्वतंत्रता दिवस विशेष संदेश 🇮🇳🎤

Date:

Share post:

B Ashish ( jan Kalyan time News mumbai)

Bollywood press photographer

Jan Kalyan Time News के माध्यम से,
देशप्रेमी बॉलीवुड एक्टर और स्टैंड-अप कॉमेडियन बी आशिष और उनकी पूरी टीम की ओर से
आप सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।

मेरे प्यारे भाइयों और बहनों,

आज 15 अगस्त 2025 के इस पावन अवसर पर हम सब अपने उन वीर शहीदों को नमन करते हैं,
जिन्होंने हँसते-हँसते अपने प्राणों की आहुति देकर हमें आज़ादी का वरदान दिया।
लेकिन भाइयों और बहनों, क्या हमने उस आज़ादी को सच्चे अर्थों में जिया है?

आज भी यह सच्चाई है कि—
👉 देश में लाखों नौजवान बेरोज़गारी से जूझ रहे हैं।
👉 बड़े-बड़े क्वालिफाइड युवा सड़क पर धक्के खाने को मजबूर हैं।
👉 किसी गरीब का इलाज सिर्फ़ इसलिए अधूरा रह जाता है क्योंकि उसके पास पैसे नहीं होते।
👉 कहीं मासूम बच्चे शिक्षा से वंचित रह जाते हैं।
👉 आज भी लाखों परिवारों को भरा पेट खाना नसीब नहीं है।
👉 देश के अनेक गाँव अब भी पानी, बिजली और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं।

और दूसरी ओर, हमारे नेता—
ए.सी. कारों 🚗 और ए.सी. हवाई जहाज़ों ✈️ में घूमते हैं।
वे आम जनता के खून-पसीने की कमाई से वसूले गए टैक्स का उपभोग करते हैं।
पर उसी आम जनता को न तो बेहतर शिक्षा, न रोज़गार, न चिकित्सा सुविधा,
और न ही कोई सुरक्षा मिल पाती है।

क्या यही है वह आज़ादी, जिसका सपना शहीदों ने देखा था?
आज चीन हमसे 50 साल आगे निकल चुका है, और हम आपस में छोटी-छोटी बातों पर लड़ते रहते हैं।
देश की तरक्की पर कोई ध्यान नहीं देता।


दोस्तों,
आज़ादी का असली मतलब सिर्फ अंग्रेज़ों की गुलामी से छुटकारा पाना नहीं था—
बल्कि हर नागरिक के चेहरे पर मुस्कान लाना था।
हर पेट को रोटी देना था।
हर बच्चे को शिक्षा देना था।
हर नागरिक को सुरक्षित और समान अधिकार देना था।

👉 हमें आज़ादी चाहिए भ्रष्टाचार से।
👉 हमें आज़ादी चाहिए भूख और गरीबी से।
👉 हमें आज़ादी चाहिए बेरोज़गारी से।
👉 हमें आज़ादी चाहिए उन नीतियों से, जो आम आदमी पर बोझ बढ़ाती हैं।


भाइयों और बहनों,
अब वक्त आ गया है कि हर भारतीय अपने फर्ज़ को समझे।
👉 अपने मोहल्ले, गली और चौक-चौराहों को साफ़ रखे।
👉 स्वच्छ भारत अभियान को केवल सरकार पर न छोड़े, बल्कि हर नागरिक का व्यक्तिगत दायित्व बनाए।
👉 समाज और देश की तरक्की के लिए एक-दूसरे से लड़ने के बजाय मिलकर काम करें।

जब हर भारतीय जागरूक होगा,
जब हर नागरिक अपने हक़ और कर्तव्य दोनों निभाएगा,
तभी हम सच्चे मायनों में कह पाएँगे—
“हाँ, हम सच में आज़ाद हैं।”


🇮🇳 “भारत माता की जय” केवल एक नारा नहीं,
बल्कि यह हमारी आत्मा की आवाज़ है।
यह वह शपथ है, जिसे हर भारतीय को अपने जीवन में उतारना होगा।

आइए इस स्वतंत्रता दिवस पर हम सब मिलकर संकल्प लें—
✔ हर गरीब को उसका हक़ दिलाएँगे।
✔ भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे।
✔ बेरोज़गारी को मिटाएँगे।
✔ और अपने देश का नाम रोशन करेंगे।


Jan Kalyan Time News के माध्यम से,
मैं, आपका अपना बी आशिष और मेरी पूरी टीम,
आप सबसे यही कहना चाहता हूँ—

🇮🇳 वंदे मातरम!
🇮🇳 जय हिंद!
🇮🇳 जय भारत!

Related articles

🌸🙏 सुजलाम सुफलाम सुप्रभात 🙏🌸

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) मेरे प्यारे दर्शकों, 👉 सुख मनुष्य के अहंकार की परीक्षा लेता...

बॉलीवुड लीजेंड फिल्म फेस्टिवल संपन्न

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) अंधेरी (पश्चिम), मुंबई स्थित इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्युसर एशोसिएशन (इंपा)...

🌸🙏 सुप्रभात प्यारे दर्शकों और देशवासियों 🙏🌸🎥 Jan Kalyan Time News, मुंबई एवं बॉलीवुड डायरेक्टर राजेश भट्ट साहब की ओर से आप सभी को...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) आज का यह दिव्य दृश्य हमें बहुत गहरी सीख देता...

करजई ने पाकिस्तान के कथित हवाई हमले की निंदा की, UN ने यौन अपराधों के लिए हमास को ब्लैकलिस्ट किया

अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हमिद करजई ने नूरिस्तान प्रांत में पाकिस्तान के कथित ड्रोन हमले की कड़ी निंदा...