

JKT. ब्युरो भास्कर.एस.महाले
महाराष्ट्रll तहसील सुरगाणा जिल्हा नाशिक कें हट्टी ग्रामपंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 10 गांवों और पाडों में जर्जर बिजली के खंभे और ढीली विद्युत तारें लोगों की जान के लिए खतरा बनती जा रही हैं। इस गंभीर समस्या को लेकर ग्रामपंचायत हट्टी द्वारा 30 जुलाई को आयोजित मासिक बैठक में प्रस्ताव पारित कर महावितरण उपविभाग सुरगाणा के उपअभियंता को लिखित निवेदन सौंपा गया हैं।निवेदन में बताया गया है कि क्षेत्र के अधिकांश लोखंडी (लोहे के) खंभे अत्यंत पुराने, जंग लगे और एक ओर झुके हुए हैं। कहीं-कहीं तारें दो खंभों के बीच खतरनाक रूप से झूल रही हैं, तो कहीं पेड़ों में उलझी हुई हैं या घरों के बिल्कुल पास से गुजर रही हैं, जिससे किसी भी समय दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। सिर्फ खंभों और तारों की स्थिति ही नहीं, बल्कि नियमित और स्थिर विद्युत आपूर्ति की भी भारी समस्या है।

बार-बार की कटौती और कम वोल्टेज के कारण ग्रामीणों को दिनचर्या के कामों में असुविधा हो रही है। सरपंच सौ. सुशिला हिमतन गायकवाड और उपसरपंच श्री. विजय माधव देशमुख के नेतृत्व में ग्रामपंचायत ने निवेदन में यह स्पष्ट किया है कि, यदि समय रहते इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठाए गए और कोई अनहोनी घटती है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी महावितरण विभाग की होगी। ग्रामस्थों ने भी बिजली की इस स्थिति पर चिंता जताई है और प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। निवेदन में महावितरण विभाग से क्षेत्र का संपूर्ण निरीक्षण कर आवश्यक मरम्मत एवं सुधार कार्य त्वरित गति से शुरू करने की मांग की गई है।