सीआरएमएस का रक्तदान शिविर और केंसर जागरूकता अभियान शिविर सम्पन्न

Date:

Share post:

सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ द्वारा मध्य रेलवे में भव्य रक्तदान शिविर एवं कैंसर जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया सेंटर रेलवे मजदूर संघ (सीआरएमएस) के पांच मंडलों ने मिलकर जगह- जगह रक्तदान शिविर आयोजित किया जिसमें मुंबई भुसावल पुणे सोलापुर, नागपुर पांच मंडलों के सदस्यों ने बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराई और रक्तदान किया।सीआरएमएस के अध्यक्ष प्रवीण बाजपेई के निर्देश पर यह शिविर आयोजित किया गया था

जिसमें युनियन के मुंबई मंडल अध्यक्ष विवेक सिसोदिया सचिव संजीव कुमार दुबे राजकुमार के संयुक्त प्रयास से 160 यूनिट रक्त एकत्रित किया।

पुणे मंडल अध्यक्ष एस पी सिंह सचिव सुनील मिश्रा के निर्देशन में पुणे एवं मिरज में रक्तदान शिविर में 203 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया ।
भुसावल मंडल में रक्तदान शिविर वृक्षारोपण किया। मुख्यालय उपाध्यक्ष वी के समाधिया मुख्यालय सचिव किशोर खोलते मंडल अध्यक्ष मोहम्मद इरफान सचिव एस बी पाटिल समन्वयक ए के तिवारी हरीश तिवारी सुंदरम झा एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। 156 यूनिट रक्त एकत्रित किया ।

महाराष्ट्र में रक्त की कमी को देखते हुए शिविर आयोजित कर रक्त की कमी को पूरा करने में महावीर इंटरनेशनल ट्रस्ट का सहयोग भी मिला । महावीर इंटरनेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष घनश्याम मोदी सहित सभी पदाधिकारियों ने डॉ प्रवीण वाजपेई को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा आपका कार्य बहुत ही सराहनीय है इस कार्य से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए अब हम सभी ट्रस्टी आपके साथ इस महान कार्य को पूरा करने में साथ सहयोग करतें रहेंगे । एन एफ आई आर के राष्ट्रीय सहायक महासचिव डॉ प्रवीण बाजपेई का जन्मदिन मध्य रेलवे में इसी श्रंखला में संकल्प लेकर मनाया गया कि एक एक रक्त की बूंद किसी की भी जान-माल की रक्षा करते हुए सेन्ट्रल रेलवे के कर्मचारी एवं संगठन के पदाधिकारी व सदस्यों ने अध्यक्ष के जन्मदिन पर संकल्प लिया है कि जब भी रक्त की कमी आयेगी हम उसे पूरा करने में सक्षम रहेंगे राज्य रक्त संक्रमण परिषद (SBTC) के निदेशक डॉ पुरुषोत्तम पुरी का स्वागत मंडल अध्यक्ष विवेक सिसोदिया ने किया पुरी ने जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन को अच्छा कदम बताया महान कार्य को सार्वजनिक करने की सलाह दी इसे निरन्तर करते रहना चाहिए अध्यक्ष का जन्मदिन बड़े ही उत्साह के साथ मुख्यालय दादर में भी CRCLS के पदाधिकारियों ने हार पुष्प गुच्छ भेंट कर कोषाध्यक्ष आर जे सिंह कार्यालय के कर्मचारी श्रीमती राजश्री परब श्रीमती लक्ष्मी पनीकर ने भी स्वागत किया महावीर इंटरनेशनल ट्रस्ट का विशेष सहयोग रहा ट्रस्ट के अन्य पदाधिकारी शिविर में शामिल हुये जे जे महानगर रक्त पेटी की वरिष्ठ अधिकारी श्रीमती नीता डांगे ने कहा कि जब भी रक्त की आवश्यकता होती है तो CRMS अध्यक्ष तुरन्त शिविर का आयोजन कर रक्त पूर्ति करने में विशेष सहयोग करतें हैं नीता डांगे व डॉ नर्सिंग पूरे स्टाफ सहित सभी का तहेदिल से डॉ प्रवीण वाजपेई ने सभी का स्वागत एवं धन्यवाद किया और आश्वासन दिया कि जब भी मुंबई में रक्त की कमी होगी सी आर एम एस के जांबाज सिपाही उसे पूरा करने में सामर्थवान है शिविर में कार्यकारी अध्यक्ष वी के सावंत अनिल महेंद्र महासचिव अनिल कुमार दुबे कोषाध्यक्ष रामगोपाल निम्बालकर संयुक्त महासचिव धर्मेश कर्दम एम वाई खान अमीर खान महिला अध्यक्ष शिल्पा पालव श्रीमती दोशी जोनल मीडिया सलाहकार आर बी चतुर्वेदी कार्यकारिणी सदस्य डी वी रमन मतलूव सिद्दीकी राजेन्द्र गुजरे युवा अध्यक्ष गणेश मीना मनतोष मिश्रा धुरंधर आदि
मंडल अध्यक्ष विवेक सिसोदिया सचिव संजीव दुबे का विशेष योगदान रहा राजकुमार मंडल संगठक शांताराम गागुरडे दिनेश भमोडे सहित सभी शाखाओं के अध्यक्ष सचिव सदस्यों ने रक्तदान शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । महावीर इंटरनेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों का डॉ प्रवीण वाजपेई ने सम्मान करते हुए कहा कि कहा कि आपके ट्रस्ट का कार्य बहुत ही सराहनीय है धनश्याम मोदी ने कहा डॉ प्रवीण वाजपेई के इस पावन

कार्य से प्रेरणा लेनी चाहिए अब हम सभी ट्रस्टी आपके साथ इस महान कार्य को पूरा करने में साथ सहयोग करतें रहेंगे
ये जानकारी जोनल मीडिया सलाहकार। आर बी चतुर्वेदी ने दी

Related articles

🌸🙏 सुजलाम सुफलाम सुप्रभात 🙏🌸

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) मेरे प्यारे दर्शकों, 👉 सुख मनुष्य के अहंकार की परीक्षा लेता...

बॉलीवुड लीजेंड फिल्म फेस्टिवल संपन्न

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) अंधेरी (पश्चिम), मुंबई स्थित इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्युसर एशोसिएशन (इंपा)...

🌸🙏 सुप्रभात प्यारे दर्शकों और देशवासियों 🙏🌸🎥 Jan Kalyan Time News, मुंबई एवं बॉलीवुड डायरेक्टर राजेश भट्ट साहब की ओर से आप सभी को...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) आज का यह दिव्य दृश्य हमें बहुत गहरी सीख देता...

करजई ने पाकिस्तान के कथित हवाई हमले की निंदा की, UN ने यौन अपराधों के लिए हमास को ब्लैकलिस्ट किया

अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हमिद करजई ने नूरिस्तान प्रांत में पाकिस्तान के कथित ड्रोन हमले की कड़ी निंदा...