

ब्यूरो चीफ: भास्कर एस. महाले
(नासिक / महाराष्ट्र
हट्टी || सुरगाणा || ग्रामपंचायत हट्टी द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायी पहल करते हुए बुधवार को हट्टी ग्रामपंचायत अंतर्गत विभिन्न विभागों में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामविकास अधिकारी श्री रामू महाजन जी की प्रमुख उपस्थिति रही।कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 1:16 बजे हुआ, जिसमें ग्रामपंचायत के सरपंच, उपसरपंच, सदस्यगण, ग्रामस्थ, ग्रामपंचायत कर्मचारी, जिला परिषद स्कूल के शिक्षक व कर्मचारी, तथा विद्यार्थीगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

वृक्षारोपण का कार्य मोठीचापाडा, श्रीभुवन, मोठामाळ, करवंदे, जामनेमाळ, दुर्गापूर, चिंचपाडा, हट्टी शाला परिसर, कार्यालय परिसर, सामुदायिक भवन परिसर, तथा अन्य खुले सार्वजनिक स्थलों पर संपन्न हुआ। इस अवसर पर नीम, अशोक, गुलमोहर, बकुल, एवं फूलों और फलों के बगीचों में लगाए जाने वाले पर्यावरण हितैषी पौधे लगाए गएl विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पौधों की देखरेख करने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने जलवायु संतुलन, हरियाली संरक्षण और नागरिक जिम्मेदारी जैसे विषयों पर विचार व्यक्त किए।ग्रामविकास अधिकारी श्री रामू महाजन जी ने अपने संबोधन में कहा “हर व्यक्ति का नैतिक कर्तव्य है कि वह कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाए और उसकी देखभाल करे। यह केवल हरियाली नहीं, बल्कि भावी पीढ़ियों को सुरक्षित भविष्य देने का माध्यम है।”




यह वृक्षारोपण उपक्रम ग्रामपंचायत हट्टी द्वारा पर्यावरण जागरूकता बढ़ाने की दिशा में उठाया गया एक प्रेरक और सराहनीय कदम साबित हुआ है। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे आगे भी नियमित रूप से जारी रखने की मांग की है।