

JKT.ब्यूरो भास्कर.एस.महाले
महाराष्ट्र।। जिला नाशिक सुरगाना तालुका का ग्रामीण रुग्णालय इस समय बदहाल व्यवस्था और लापरवाहियों का शिकार है। अस्पताल में न तो सफाई की व्यवस्था है, न मरीजों की सुरक्षा का ख्याल, और न ही प्रशासन की गंभीरता नजर आ रही है। आम जनता में इस हालात को लेकर भारी नाराजगी है।गंदगी और दुर्गंध से परेशान मरीज ,अस्पताल के चारों ओर गंदगी फैली हुई है। इस्तेमाल की गई सिरिंज, खुले में पड़ा मेडिकल कचरा, और गंदे शौचालयों के कारण मरीजों को गंभीर संक्रमण का खतरा बना हुआ है।

मरीजों और उनके परिजनों का कहना है कि, अस्पताल में इलाज कराने जाना अब खुद एक जोखिम बन चुका है।ब्लड टेस्ट रूम में सुरक्षा नियमों का उल्लंघन,ब्लड टेस्ट रूम में न कोई कर्मचारी मास्क पहने नजर आया और न ही हैंड ग्लव्स का इस्तेमाल हो रहा था। यह ना सिर्फ मरीजों, बल्कि खुद कर्मचारियों की सेहत के लिए खतरा है।कचरा उठाने को कोई तैयार नहीं,साफ किए गए कूड़े से भरे डस्टबिन जमा कूड़ा कचरा अस्पताल कें परिसर में ही बरसात कें पाणी में सड़ रहा हैं। कर्मचारी बताते हैं कि ” सुरगाना नगर पंचायत की घंटा गाड़ी कचरा उठाने नहीं आई। बिना भुगतान के वे कचरा नहीं उठाते।”इस पर अस्पताल कें कर्मचारियों ने बताया,”हमारी चार महीनों की सैलरी बकाया है, फिर भी हम सेवा दे रहे हैं। लेकिन नगर पंचायत वाले हमारी हालत नहीं समझते।



जब इस अव्यवस्था और गंदगी के बारे में अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ. चौधरी जी से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि , जो भी शिकायत है, पहले कागज पर लिखकर दो, तभी कुछ किया जाएगा। इस जवाब ने लोगों की नाराजगी और बढ़ा दी। “क्या अब अस्पताल की सफाई के लिए भी एप्लिकेशन देना पड़ेगा?” — यही सवाल मरीजों और परिजनों के मन में गूंज रहा है।शिक्षित होकर भी लापरवाही क्यों?स्थानीय लोगों का कहना है कि अस्पताल में पढ़े-लिखे स्टाफ मौजूद हैं,





फिर भी इतनी लापरवाही क्यों? प्रशासन क्या सिर्फ कागजी खानापूर्ति के लिए है?अब इंतजार है कार्रवाई का स्वास्थ्य सेवाओं की ऐसी स्थिति में सवाल उठना लाजमी है — जब एक सरकारी अस्पताल में भी साफ-सफाई और सुरक्षा नहीं है, तो आम नागरिक अपनी सेहत की उम्मीद किससे करे?सुरगाणा तालुका कें युवा जल्द हीं अस्पताल कें स्वच्छता संदर्भ में वरिष्ठ अधिकारीयो को पत्र लिखेंगे अब देखना यह है कि, स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन इस गंभीर मामले में क्या ठोस कदम उठाते हैं।