राजनीति : प्रदेश प्रमुखों की नियुक्ति से रास्ता साफ बीजेपी को जल्द मिल सकता है नया राष्ट्रीय अध्यक्ष

Date:

Share post:

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को जल्द ही नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल सकता है। 2024 के लोकसभा चुनावों के बाद से ही इस पद को लेकर पार्टी के अंदर चर्चाएं तेज़ हैं। मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल जनवरी 2023 में समाप्त हो गया था, लेकिन आम चुनावों को देखते हुए इसे जून 2024 तक बढ़ा दिया गया। अब उनका कार्यकाल दोबारा बढ़ाए जाने के बाद भी वह पद पर बने हुए हैं, लेकिन पार्टी सूत्रों के अनुसार, नए अध्यक्ष की नियुक्ति अब निकट है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष चयन की प्रक्रिया तेज, कई वरिष्ठ नेताओं के नाम चर्चा में
पार्टी ने अपने संविधान के अनुसार संगठनात्मक चुनावों की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली है। अब तक 26 राज्यों में नए प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति हो चुकी है, जिससे राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव का मार्ग प्रशस्त हो गया है। इस पद के लिए जिन नामों की चर्चा हो रही है, उनमें पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और धर्मेंद्र प्रधान शामिल हैं। साथ ही राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल और विनोद तावड़े के नाम भी संभावितों की सूची में हैं।

जातीय-सामाजिक संतुलन और संगठनात्मक अनुभव होंगे प्रमुख मानक
पार्टी सूत्रों का कहना है कि नया राष्ट्रीय अध्यक्ष तय करते समय संगठनात्मक अनुभव, क्षेत्रीय संतुलन और जातीय समीकरण जैसे तीन प्रमुख पहलुओं को ध्यान में रखा जा रहा है। इसके लिए जल्द ही एक केंद्रीय चुनाव समिति गठित की जाएगी, जो नामांकन से लेकर चुनाव प्रक्रिया तक की निगरानी करेगी। पार्टी ने संगठनात्मक चुनावों की शुरुआत मंडल स्तर से की थी, जो अब राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच चुकी है।

तेलंगाना को मिला नया प्रदेश अध्यक्ष, रामचंदर राव ने संभाला पद
इसी क्रम में आज तेलंगाना भाजपा को नया प्रदेश अध्यक्ष मिला। पूर्व एमएलसी और वरिष्ठ अधिवक्ता एन रामचंदर राव ने औपचारिक रूप से तेलंगाना भाजपा के अध्यक्ष का कार्यभार संभाला। उन्होंने जी. किशन रेड्डी की जगह यह पद ग्रहण किया। राव ने चारमीनार स्थित भाग्यलक्ष्मी मंदिर में पूजा के बाद अमरवीरुल स्तूपम पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वह राज्य में पार्टी को मजबूत करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करेंगे।

राष्ट्रीय नेतृत्व बदलाव की उलटी गिनती शुरू
बीजेपी संविधान के मुताबिक, जब आधे से अधिक राज्यों में प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति हो जाती है, तब राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव किया जा सकता है। हाल ही में पार्टी ने सात राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में नए अध्यक्षों की घोषणा की, जिससे अध्यक्ष पद को लेकर पार्टी के अंदर तेज हलचल शुरू हो गई है। ऐसे में आने वाले दिनों में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व में बदलाव तय माना जा रहा है।

Related articles

📰 जन कल्याण टाइम न्यूज़ – गोवा की जनता के लिए खास रिपोर्ट प्रेस फोटोग्राफर – कृष्णकांत एकनाथ पायाजी, गोवा🚨 मापुसा नगर निगम की...

Krishnakant Eknath payaji (Press photographer Goa) गोवा की पहचान हमेशा से स्वच्छता, प्राकृतिक सुंदरता और पर्यटन के लिए रही...

📰 ब्रेकिंग स्टोरी | करदाताओं के साथ नाइंसाफी!👉 “दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में सड़कों की ये हालत?”

Krishnakant Eknath payaji (Press photographer Goa) दोस्तों, आज हम आपके सामने एक ऐसी तस्वीर लेकर आए हैं जो हमारे...

इस चित्र में एक बहुत ही गहन और प्रेरणादायक संदेश छिपा है। इसमें लिखा गया है –”Degree is just a piece of paper, Your...

विस्तृत विवेचन (हिंदी में): डिग्री का महत्व सीमित है –आज के समय में हर कोई डिग्री प्राप्त करने की...

🌸✨ ओम साईं राम – प्रेरणादायक संदेश ✨🌸प्रिय दर्शको,जन कल्याण टाइम न्यूज़ के माध्यम से, मुंबई के प्रसिद्ध बॉलीवुड लेखक व निर्देशक राजेश भट्ट...

धनंजय राजेश गावड़े ( प्रेस फोटोग्राफर नवसारी गुजरात) 🙏 "साईं बाबा का आशीर्वाद ही जीवन की सबसे बड़ी शक्ति...