
पंजाब में 78 फीसदी लोग बकते हैं गालियां
11 सालों से भारत को गाली मुक्त बनाने के लिए अभियान चला रहे हैं प्रोफेसर जागलान
नई दिल्ली। हालिया सर्वे में दिल वालों की दिल्ली को एक नया तमगा मिला है। ये तमगा है, देश में गालियां देने वाले राज्यों में पहला स्थान पाने का। देश में लोगों द्वारा गालियां देने वाला अनोखा सर्वे सेल्फी विद डॉटर फाउंडेशन के संस्थापक और महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के प्रोफेसर डॉ. सुनील जागलान द्वारा किया गया है। इसी सर्वे में सामने आया है कि दिल्ली गालियां देने वाले राज्यों में टॉप पर है। जागलान बीते 11 सालों से भारत को गाली मुक्त बनाने के लिए अभियान चला रहे हैं। इसका नाम, गाली बंद घर अभियान है। इसके तहत लोगों को गालियां ना देने के लिए बढ़ावा दिया जाता है। इसी क्रम में जागलान ने 70 हजार लोगों के बीच सर्वे किया, जिसमें ये आंकड़े सामने आए हैं।
दूसरे-तीसरे पायदान पर कौन?
अब आपको बताते हैं कि आखिर रैंकिग में कौन सा राज्य किस पायदान पर है। दिल्ली के 80 फीसदी लोग गालियां देते हैं। पंजाब दूसरे पायदान पर है, यहां के 78 फीसदी लोग गालियां बकते हैं। वहीं तीसरे पायदान पर उत्तर प्रदेश मौजूद है। यहां के 74 फीसदी लोग मां-बहन समेत तमाम तरह की भद्दी गालियां देते हैं।
रैंकिंग में अन्य राज्यों की हालत
चौथे पायदान पर यूपी का पड़ोसी राज्य बिहार है। यहां भी करीब 74 फीसदी लोग गालियां देते हैं। इस तरह पांचवें नंबर पर राजस्थान है। यहां के 68 फीसदी लोग गालियां बकते हैं। अन्य का क्रम इस प्रकार है- हरियाणा(62%),महाराष्ट्र (58%) गुजरात (55%), मध्य प्रदेश (48%) उत्तराखंड (45%) कश्मीर (15%) इसके बाद अन्य राज्यों में 20-30 फीसदी लोग गालियां देते हैं।
नई उम्र के बच्चे और लड़कियां भी पीछे नहीं
सर्वे में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। सबसे बड़ा खुलाया ये कि लड़कियां भी लड़कों की तरह धाराप्रवाह गालियां देती हैं। सर्वे में शामिल 30 फीसदी लड़कियों-महिलाओं ने बताया कि वे भी गालियां देती हैं। स्कूल, कॉलेज में नई उम्र के बच्चों के बीच तो गालियां देना बेहद आम हो गया है।