
Farah Khan New Travel Show With Dilip: दिलीप के साथ कुंकिग शो की सफलता के बाद अब फराह खान एक ट्रैवल शो लेकर आ रही हैं। इस शो में क्या होगा खास आइए जानिए…
बॉलीवुड फिल्म निर्देशक-निर्माता और बेहतरीन कोरियोग्राफर फराह खान इन दिनों अपने कुक दिलीप के साथ कुकिंग शो को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस शो में फराह बॉलीवुड सेलेब्स के घर जाकर वीडियो शूट करती हैं। इस दौरान फराह के कुक दिलीप सेलेब्स के घर खाना पकाते हैं और साथ ही उनके घर में बने खाने का स्वाद भी चख्ते हैं। इस शो की सफलता के बाद फराह अब अपना एक नया शो लेकर आ रही हैं, जो कि एक ट्रैवल शो है। इस शो में वह अपने कुक दिलीप के साथ दुनिया की सैर कराएंगी।
फराह का पोस्ट
फराह ने आज इंस्टाग्राम पर एक खास वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के जरिए फराह ने अपने नए ट्रेवल शो के बारे में जानकारी देते हुए लिखा, ‘आज से हम अपने यूट्यूब चैनल पर एक नया शो शुरू कर रहे हैं। 30 जुलाई दोपहर 2 बजे यह ट्रैवल शो शुरू किया है.. लेकिन मेरे कुकिंग शो की तरह इसमें बाकी सभी कुछ मिलेगा। उम्मीद है आपको पसंद आएगा।’
सेलेब्स और फैंस के कमेंट्स
भूमि पेडनेकर ने फराह खान के इस शो को लेकर कमेंट में लिखा, ‘इंतजार नहीं कर सकती’, एक फैन ने लिखा, ‘माशाल्लाह-फराह आप हमेशा रॉक करती हैं, खुश रहो आबाद रहो हमेशा, आमीन’, एक और फैन ने लिखा, ‘दिलीप रॉक, मैम शॉक’, एक और फैन ने लिखा, ‘वाह बहुत बढ़िया’, एक और फैन ने लिखा, ‘वाह आप बहुत खूबसूरत लग रही हैं मैम, इंतजार नहीं कर सकता’, एक और फैन ने लिखा, ‘महिने बाद वीडियो आया है, लगता है काफी मजा आने वाला है ये देखना पड़ेगा।’