
पुलिस का कहना है कि पड़ोसियों का आपसी में झगड़ा बहुत पुराना था, जिसको लेकर शोएब इलियासी की हत्या 15 मई को चाकू मारकर आरोपियों के द्वारा कर दी गई थी. अभी तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और आगे की पूछताछ चल रही है.
दिल्ली के पुल प्रहलादपुर थाना इलाके में हत्या के 15 दिन बाद पुलिस को एक शव मिला. मृतक युवक की पहचान पुल प्रहलादपुर इलाके के रहने वाले 22 वर्षीय शोएब इलियास के रूप में हुई है, जिसकी हत्या 15 मई को उसके ही पड़ोसियों के द्वारा कर दी गई थी. वहीं मृतक युवक का थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी, जब पुलिस को उसकी हत्या होने का शक हुआ तो पुलिस ने पड़ोस के तीन युवकों से पूछताछ की. इस दौरान आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने की पूरी कोशिश की. जब पुलिस को उनके दिए गए बयान में बार-बार अलग-अलग बातें कहे जाने पर आरोपी के सबसे छोटा भाई जो नाबालिग है उस पर शख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूला. इस घटना में तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.
22 वर्षीय शोएब इलियास करिडू के ही पड़ोस में रहने वाले दुकानदारों ने 15 मई को उसकी कर दी थी. 14 मई को शोएब का पड़ोस के ही दुकानदार से विवाद हुआ था, उससे पहले भी ग्राहक को लेकर कई बार झगड़ा हो चुका है. जिसका बदला लेने के लिए पड़ोसी सोहेल खान और अशरफ इलियास तोतला ने षडयंत्र रचकर उसे बुलाया और उसके बाद उसकी हत्या कर दी.
मृतक के परिजनों ने बताया कि हमारा झगड़ा पड़ोसी के साथ चल रहा था, लेकिन हम लोगों को यह पता नहीं था कि मेरे भाई की इतनी बेरहमी से हत्या कर दी जाएगी. मेरे भाई के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. अब वह किसके सहारे जिएंगे. मृतक के परिजानों ने इंसाफ की गुहार लगाई और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि मेरे भाई पर चाकुओं से हमला किया गया था. उसके दांत तक तोड़ दिए गए थे और उसके बाद उसे बोड़ा में बांधकर फेंक दिया गया था.
वहीं इस पूरे मामले में साउथ ईस्ट के डीसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि 20 मई को मृतक के परिजन अपने बेटे शोएब इलियासी के मिसिंग होने का रिपोर्ट दर्ज करने के लिए थाने पहुंचे. उन्हें संदेह अपने पड़ोसियों पर हुआ. इसके बाद पुलिस सोहेल खान से कई बार पूछताछ की, लेकिन वह पुलिस को गुमराह कर रहा था. इसके बाद उसके नाबालिग भाई के बयान से संदेह हुआ तो उससे शख्ती से पूछताछ की गई. जिसके बाद आरोपी ने हत्या की बात कबूली. इसके बाद सोहेल खान और अशरफ इलियास तोतला को गिरफ्तार कर लिया गया.
