

राजेश लक्ष्मण गावड़े
मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम)
अप्लॉज एंटरटेनमेंट और नीलम स्टूडियोज़ द्वारा निर्मित और साउथ के प्रसिद्ध निर्देशक मारी सेल्वाराज द्वारा निर्देशित बहुप्रतीक्षित तमिल स्पोर्ट्स ड्रामा ‘बाइसन कालामादन’ 17 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी, और इस साल की सबसे बड़ी दिवाली रिलीज़ के तौर पर सामने आएगी। इस फिल्म में ध्रुव विक्रम एक दमदार और अलग अवतार में नजर आएंगे। उनके साथ अनुपमा परमेश्वरन, डायरेक्टर आमिर, डायरेक्टर लाल, पसुपति और रजिशा विजयन जैसे शानदार कलाकारों की टीम भी शामिल है।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय



