Kunal Kamra Row: महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री और शिवसेना के अध्यक्ष एकनाथ शिंदे पर स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा के तंज को लेकर विवाद जारी है. इस बीच युवा शिवसेना के महासचिव राहुल कनाल ने कामरा को धमकी भरे अंदाज में कहा कि उनका शिवसेना स्टाइल में मुंबई में स्वागत होगा.
उन्होंने कहा, ”हम प्रक्रिया का पालन कर रहे हैं. हम यहां थाने में हाजिरी लगाने आए थे. सोमवार और गुरुवार को हमें हाजिरी लगानी है. यहां युवा सेना का ग्रुप आया है.”
कानून का सामना करना पड़ेगा- कुणाल कामरा
कनाल ने कहा, ”कुणाल कामरा को कोर्ट से राहत मिली है, मैं कोर्ट के फैसले का सम्मान करता हूं. उन्हें सात अप्रैल तक राहत मिली है. उसके बाद उन्हें कानून का सामना करना पड़ेगा. मुंबई में उनका शिवसेना स्टाइल में स्वागत होगा.”
उन्होंने कहा, ”चाहे कोई भी संरक्षण मिले, जब भी वो मुंबई आएंगे, शिवसेना स्टाइल में स्वागत होगा. मैं धमकी नहीं दे रहा, मुंबई का एक फैब्रिक रहा है. मुंबई में उनका कर्म भूमि है. आज वो मद्रास में हैं.”
कैसे शुरू हुआ विवाद?
कुणाल कामरा ने 23 मार्च को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया था. इस वीडियो में उन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर गाने के अंदाज में तंज कसा. इसके बाद शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने उस स्टूडियो में तोड़फोड़ की, जिसमें उन्होंने ये वीडियो शूट किया था.
इस मामले में राहुल कनाल समेत कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया. बाद में उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई. मुंबई पुलिस ने कामरा के खिलाफ कई मामले दर्ज किए हैं.
वहीं कामरा ने जमानत के लिए मद्रास हाई कोर्ट का रुख किया, जहां उन्हें गिरफ्तारी से छूट मिली है. साथ ही उन्हें पुलिस को सहयोग देने के लिए कहा गया है.