
फिल्में हमेशा से एंटरटेनमेंट का जरिया रही हैं. फिर चाहे वो इंडिया की हों या किसी और देश. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक, दर्शक फिल्मों के दीवाने हैं. लेकिन कुछ फिल्में ऐसी भी हैं, जिन्हें कई देशों में किसी ना किसी कारण से बैन किया गया है. अब भारत में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की बॉलीवुड फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को बैन किया गया. कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद, इंफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्ट्री की तरफ से उनकी फिल्म की रिलीज पर बैन लगाया गया है.
पाकिस्तान में भी इंडिया की कई ऐसी फिल्में हैं जिनपर किसी ना किसी कारण से बैन लगाया गया. कुछ फिल्मों पर पॉलिटिक्स, तो कुछ पर सामाजिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के बैन कर दिया गया. आज हम आपको यही बताने की कोशिश करेंगे कि वो कौन-कौन सी बॉलीवुड की फिल्में हैं जो पाकिस्तान में बैन हुई हैं.
शाहरुख खान की बॉलीवुड फिल्म ‘रईस’ साल 2017 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म से पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. हालांकि एक्ट्रेस के लिए उनका डेब्यू उतना आसान नहीं रहा, क्योंकि उन्हीं के मुल्क में उनकी फिल्म बैन हो गई थी. पाकिस्तान की फिल्म सेंसर बोर्ड को फिल्म में मुसलमानों को जिस तरह से दिखाया गया, उससे आपत्ति थी. उनका मानना था कि फिल्म में इस्लाम धर्म को कमजोर, अपराधी और आतंकवादी दिखाया था.
आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दंगल’ भी पाकिस्तान में एक अजीब कारण के चलते बैन की गई थी. पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने फिल्म के क्लाइमैक्स से उस सीन्स को हटाने की मांग रखी थी, जिसमें इंडिया का झंडा और राष्ट्रगान दर्शाया गया था. हालांकि आमिर खान ने सेंसर बोर्ड को मना कर दिया था. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 2000 करोड़ रुपये की कमाई की थी जो कोई भी इंडियन फिल्म अभी तक नहीं कर पाई है.
शाहिद कपूर की सुपरहिट फिल्म ‘हैदर’ के चर्चे आज भी कहीं ना कहीं होते रहते हैं. विशाल भारद्वाज के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म आज भी सभी की पसंद बनी हुई है. लेकिन उनकी ये फिल्म पाकिस्तान में रिलीज होने के लिए बैन है. इसके पीछे का कारण ये है क्योंकि उनकी फिल्म की कहानी 1995 में हुए कश्मीर उग्रवाद पर आधारित थी.
शाहिद कपूर की फिल्म ‘हैदर’ के अलावा, उनकी एक और फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ भी पाकिस्तान में बैन है. फिल्म की कहानी पंजाब के युवा में ड्रग्स के बढ़ते चलन पर आधारित है. इसमें एक सीन्स के अंदर दिखाया जाता है कि पंजाब के अंदर ड्रग्स का प्रभाव फैलाने के पीछे पाकिस्तान का हाथ था जिस वजह से फिल्म को बैन किया गया. वहीं फिल्म में कई जगह अपशब्दों का भी इस्तेमाल हुआ है जो इसके बैन का एक और कारण सामने आता है.
साल 2018 में मेघना गुलजार की फिल्म ‘राजी’ रिलीज हुई थी जिसकी कहानी ने हर किसी को हैरान कर दिया था. फिल्म में आलिया ने एक स्पाई एजेंट का रोल प्ले किया था, जिसे ऑडियंस ने खूब पसंद किया था. लेकिन इस फिल्म को पाकिस्तान में बैन कर दिया गया था. ‘राजी’ को इसलिए बैन किया गया क्योंकि फिल्म में दिखाया गया था कि एक इंडियन लड़की पाकिस्तानी परिवार में शादी करके उन्हीं के मुल्क पर नजर रखती है.
साल 2016 में करण जौहर एक रोमांटिक-ड्रामा फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ लेकर आए थे जिसमें पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान भी शामिल थे. फिल्म को इंडिया में काफी पसंद किया गया था. लेकिन इसे पाकिस्तान में बैन कर दिया गया. इसका कारण उसी साल उरी में हुआ आतंकी हमला था. जिसके बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों के बीच काफी तनाव पैदा हो गए थे.



