लाडकी बहिन योजना की राशि बढ़ाकर 2100 रुपये होगी या नहीं? एकनाथ शिंदे ने बताया

Date:

Share post:

Ladki Bahin Yojana News: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने शनिवार (29 मार्च) को कहा कि सरकार चुनाव घोषणापत्र में किए गए सभी वादों को पूरा करेगी. एकनाथ शिंदे ने कहा कि राज्य की वित्तीय स्थिति मजबूत होने के बाद लाडकी बहिन योजना के तहत महिलाओं के लिए मासिक सहायता 1,500 रुपये से बढ़ाकर 2,100 रुपये की जाएगी. 

एकनाथ शिंदे का आश्वासन डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री अजित पवार के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने राज्य की मौजूदा वित्तीय बाधाओं का हवाला देते हुए कहा था कि किसानों को कर्ज माफी की घोषणा का इंतजार करने के बजाय समय पर अपने फसल कर्ज की किस्तों का भुगतान करना चाहिए. अजित पवार के इस बयान से खलबली मच गई थी.

हर वादा पूरा किया जाएगा- एकनाथ शिंदे

किसानों के कर्ज चुकाने को लेकर अजित पवार के बयान पर शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा, ”घोषणापत्र में जो भी वादे किए हैं, हम उन्हें पूरा करेंगे. हर वादा पूरा किया जाएगा. हम इसे प्रिंटिंग मिस्टेक नहीं कहेंगे. हमने बेमौसम बारिश से हुई फसल क्षति के लिए 16,000 करोड़ रुपए की राहत राशि प्रदान की. हमारी सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है”

लाडकी बहिन योजना को लेकर क्या बोले शिंदे?

शिंदे ने कृषि क्षेत्र के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता के प्रमाण के रूप में संबद्ध कृषि व्यवसायों के लिए 45,000 करोड़ रुपए के आवंटन और शेतकरी सम्मान योजना और फसल बीमा योजना जैसी चल रही पहल की ओर भी इशारा किया. चुनाव घोषणापत्र में लाडकी बहिन योजना के तहत मासिक सहायता राशि को 1,500 रुपए से बढ़ाकर 2,100 रुपये करने के वादे के बारे में पूछे जाने पर शिंदे ने कहा, “राज्य की आर्थिक स्थिति मजबूत होने के बाद हमारी बहनों को 2,100 रुपये दिए जाएंगे.” 

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम ने आगे कहा, ”कल्याणकारी योजनाओं, विकास और कर्मचारियों के वेतन सहित सभी चीजों के लिए धन उपलब्ध होना चाहिए. निवेश में इजाफे से वित्तीय मजबूती में सुधार होगा.” शिंदे ने पुणे जिले के वधु में छत्रपति संभाजी महाराज की पुण्यतिथि पर उनकी समाधि का दौरा किया.

Related articles

अरब सागर पर कम दबाव; 4 दिन गुजरात के इन जिलों में जोरदार बारिश का अलर्ट

पूर्व मध्य अरब सागर पर भी कम दबाव का क्षेत्र देखा जा रहा है। मौसम विभाग ने इसके...

झगड़े के बाद बाइक से उतरकर पैदल ही मायके चली गई महिला, गुस्साए पति ने काट डाला 4 साल की जुड़वां बेटियों का गला

आरोपी से पूछताछ करने के बाद, अंधेरा पुलिस ने अपनी फोरेंसिक टीम को उस जंगल में भेजा जहां...

उत्तरी कैरिबियन में तूफान मेलिसा, बाढ़ का खतरा; जापान ने नए कार्गो यान का किया सफल प्रक्षेपण

पश्चिम एशिया में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने दो और संयुक्त राष्ट्र कर्मियों को अगवा किया है। यमन...