सीनियर फिल्म जर्नलिस्ट Bharti Pradhan ने बताया Shahrukh Khan ने प्रेस क्रॉन्फ्रेंस की. मगर सबसे आगे अपने फैन्स को बिठाया और सवाल पूछने का मौका भी सिर्फ उन्हें ही दिया.

Shahrukh Khan की फिल्म Jawan उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म बनी. Atlee के डायरेक्शन में बनी इस पिक्चर ने कई रिकॉर्ड्स तोड़े. 1100 करोड़ से ऊपर की कमाई की. मगर इसके प्रमोशन के दौरान शाहरुख ने मीडिया के साथ जो बर्ताव किया उसके लिए उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. सीनियर फिल्म जर्नलिस्ट Bharti Pradhan ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि ‘जवान’ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को बुलाया ज़रूर गया. मगर ना तो उनके सवाल लिए गए. ना उन्हें स्टेज के सामने बैठाया ही गया.
पिछले कई सालों से ऐसा चलन है कि कई एक्टर्स प्रेस क्रॉन्फेंस बुलाते हैं. मगर सवाल वही लेते हैं जो पहले से तय होता है. ताकि किसी तरह का विवाद ना हो. एक पर्टिकुलर टॉपिक पर बात हो. पत्रकारों के बीच वो अपने आदमियों को या अपने फैन्स को बिठा देते हैं. पीआर की तरफ से कुछ चुनिंदा सवाल भी उन लोगों को दे दिए जाते हैं. ताकि वही सवाल पूछे जाएं. ANI Podcast with Smita Prakash के साथ हुए इंटरव्यू में भारती ने इस मुद्दे पर बात की. उन्होंने कहा,
अगर आप ऐसा कोई इवेंट करते हैं तो इसे प्रेस कॉन्फ्रेंस तो बिल्कुल मत कहिए.ये एक ऐसी चीज़ है जिसके लिए मैं शाहरुख खान को कभी माफ नहीं करूंगी. जब उनकी फिल्म ‘जवान’ आने वाली थी तो उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई. उन्होंने सारे मीडिया हाउस को बुलाया. मगर फिर मीडिया और उनके फैन्स को अलग-अलग बिठाया. अपने सारे फैन्स और अपने लोगों को आगे बिठाया. मीडिया को सबसे पीछे. उन्होंने सिर्फ अपने ही लोगों से सवाल लिए. मीडिया तो स्टेज के पास भी नहीं जा सका.क्योंकि उन्होंने बीच से बांट दिया था स्टेज. आप ऐसी चीज़ को प्रेस क्रॉन्फ्रेंस नहीं कह सकते.”
भारती ने अक्षय कुमार की तारीफ की. कहा
”वैसे सभी ऐसे नहीं हैं. बीते दिनों अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ आई थी. जिसके लिए उन्होंने प्रॉपर प्रेस कॉन्फेस की थी. वो सभी तरह के प्रश्न ले रहे थे.’
इसके अलावा भी उन्होंने फिल्म रिव्यूज़, बॉलीवुड नंबर्स के साथ छेड़छाड़ और पैपरात्ज़ी कल्चर पर भी बात की. इसी इंटरव्यू में कोमल नाहटा ने कहा,
‘’ये तो बहुत समय से होता आया है. ये कुछ नया नहीं है. मगर अब ब्लॉक बुकिंग का चलन शुरू हो गया है. जो ये करते हैं वो पूरी तरह से गलत है. उनका ये कहना है कि ये प्रमोशन का ही एक तरीका है. मैं बस ये कहना चाहता हूं कि ये प्रमोशन नहीं है. पिक्चर बस तभी चलेगी जब पिक्चर होगी. इसका कोई और तरीका नहीं हैं.”
इसके अलावा भी फिल्म और फिल्म से जुड़ी बातें हुईं. ख़ैर, ‘जवान’ की बात करें तो इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 640.2 करोड़ रुपये कमाए थे. फिल्म के सिर्फ हिंदी वर्जन ने 582.3 करोड़ रुपये कमाए. वहीं वर्ल्ड वाइड इसने 1160 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
https://www.instagram.com/reel/DFHv4rcoAbG/?igsh=MWtrM3JxNjJ6N2U5dw==





