
बिना प्लानिंग के सड़क निर्माण पर नाराजगी
घूंघट नगर के नागरिकों का विरोध
भिवंडी। भिवंडी के घूंघट नगर में बिना उचित योजना और प्लानिंग के कंक्रीट सड़क बनाने के खिलाफ स्थानीय निवासियों ने कड़ा विरोध जताया है। नागरिकों की मांग है कि पहले ड्रेनेज लाइन और पीने के पानी की पाइपलाइन डाली जाए, ताकि भविष्य में सड़क को दोबारा तोड़ने की नौबत न आए और प्रशासन व जनता का पैसा बर्बाद होने से बचाया जा सके।
मनपा आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
स्थानीय नागरिकों ने भिवंडी निजामपुर शहर महानगरपालिका (BNCMC) के आयुक्त व प्रशासक को हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपा है, जिसमें बताया गया है कि पुराना मुंबई-आगरा रोड से घूंघट नगर तक 2 करोड़ रुपये की लागत से सीसी सड़क निर्माण की मंजूरी दी गई है।
ठेकेदार की लापरवाही से परेशान नागरिक
स्थानीय निवासियों का कहना है कि 15 दिन पहले ठेकेदार ने बिना किसी योजना के खुदाई कर दी, जिससे पूरा इलाका अस्त-व्यस्त हो गया है। कई घरों में गटर का गंदा पानी भर रहा है। पानी की पाइपलाइन टूटने से लोग पीने का पानी खरीदने को मजबूर हैं। सड़क निर्माण से पहले ड्रेनेज और पानी की लाइन न डालना भविष्य में बड़ी समस्या बन सकता है।
सड़क टूटने का खतरा, भविष्य में पैसा बर्बाद होने की आशंका
नागरिकों ने चिंता व्यक्त की है कि अगर गटर और पानी की पाइपलाइन डाले बिना सड़क बना दी गई, तो भविष्य में जरूरत पड़ने पर सड़क को फिर से तोड़ना पड़ेगा, जिससे सरकार और नागरिकों की कई गुना अधिक राशि बर्बाद होगी।
प्रदर्शन और आंदोलन की चेतावनी
नागरिकों ने मनपा प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर सड़क निर्माण में सभी नागरिक सुविधाओं का ध्यान नहीं रखा गया, तो मनपा मुख्यालय के सामने प्रदर्शन, धरना और जनआंदोलन किया जाएगा। इस स्थिति के लिए पूरी जिम्मेदारी मनपा प्रशासन और पीडब्ल्यूडी विभाग की होगी।
https://www.instagram.com/reel/DFHv4rcoAbG/?igsh=MWtrM3JxNjJ6N2U5dw==






